भाजपा मंडल हरदीबाजार में “संकल्प से सिध्दी”विषय पर कार्यशाला संपन्न , संकल्प से सिद्धि अभियान में गिनाएंगे उपलब्धियां: राजेंद्र सिंह राजपूत ।

भाजपा मंडल हरदीबाजार में “संकल्प से सिध्दी”विषय पर कार्यशाला संपन्न , संकल्प से सिद्धि अभियान में गिनाएंगे उपलब्धियां: राजेंद्र सिंह राजपूत ।
दीपका / हरदीबाजार : नरेंद्र मोदी सरकार के सफलतम 11 वर्ष पूर्ण होने पर केन्द्रीय नेतृत्व के आव्हान भाजपा मंडल हरदीबाजार में मंडल अध्यक्ष कृष्णा पटेल के नेतृत्व में संकल्प से सिद्धि मंडल कार्यशाला संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि और मुख्यवक्ता नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत रहे ।
नपाध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर भाजपा संकल्प से सिद्धि अभियान शुरू कर रही है। इस अभियान के तहत केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाया जाएगा ,उन्होंने कहा कि अभियान के तहत विकसित भारत का अमृत काल, सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण जैसे विषयों पर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा ।
इसके साथ ही प्रत्येक मंडल में ‘भारत संकल्प सभा’ का आयोजन किया जाएगा। 15 से 20 जून के बीच अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के तहत मंडल स्तर पर योग शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे लोगों में स्वास्थ्य और योग के प्रति जागरूकता बढ़े। भाजपा इस अभियान को वैचारिक दृष्टिकोण से भी मजबूती देना चाहती है। 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस और 6 जुलाई को उनकी जयंती का आयोजन कर पार्टी अपने वैचारिक स्तंभों को जन-जन तक ले जाएगी। वहीं, 25 जून को आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़े सेनानियों का सम्मान भी किया जाएगा ।
इस अवसर पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष चूलेश्वर राठौर, जिलामंत्री नरेश टंडन, संघ विचारक अजय दुबे,जगदीश अग्रवाल , दुर्गेश कश्यप , पंकज ध्रुवा,बजरंग यादव, कुसुम फरिस्ता, ब्यास राठौर,रामेश्वर यादव ,राज ओग्रे,नरेंद्र अहीर, शिव मरकाम ,प्रभाकर कौशिक, शांतिलाल धीवर, चैतराम बघेल ,लम्बोदर राठौर,सुभम राठौर ,निखिल राठौर, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मंडल महामंत्री नवरतन सिंह राजपूत और आभार प्रदर्शन मंडल महामंत्री अमरनाथ कौशिक ने किया ।