न.पा.प. बांकीमोंगरा के वार्ड क्र. 27 से पार्षद पद के लिए इंद्रजीत बिंझवार को भारी मतों से जीत हासिल , वार्ड में उत्साह ।


रुपेश महंत जिला ब्यूरो कोरबा न.पा.प. बांकीमोंगरा के वार्ड क्र. 27 से पार्षद पद के लिए इंद्रजीत बिंझवार को भारी मतों से जीत हासिल , वार्ड में उत्साह ।
छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के 27 वार्ड से पार्षद पद से कांग्रेस पार्टी के तरफ से इंद्रजीत बिंझवार ने एक तरफा जीत हासिल किया है जो कि युवाओं में और वार्ड के लोगों में भारी उत्साह है । इंद्रजीत बिंझवार ने सभी का आशीर्वाद लेते हुए मिठाई बांटी और पटाखों से जीत की खुशी मनाया । वहीं इन्द्रजीत बिंझवार ने वार्डवासियों का आभार व्यक्त किया ।