जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 06 से चुनाव प्रचार कर रहे मुरली महंत को मिल रहा जनता का समर्थन ।

रुपेश महंत जिला ब्यूरो कोरबा जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 06 से चुनाव प्रचार कर रहे मुरली महंत को मिल रहा जनता का समर्थन ।
छत्तीसगढ़/कोरबा कोरबा जिले नगर पालिका परिषद का चुनाव समाप्त हो गया है और पंचायत चुनाव प्रचार प्रसार शुरू हो गया जिसमें पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य का चुनाव होना है । जिसमें जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 06 से मुरली महंत जो कि सरल ,सहज एवं जुझारू प्रत्याशी हैं । जिन्हें चुनाव चिन्ह इलेक्ट्रिक बल्ब मिला है , प्रत्याशी मुरली महंत जो कि 20 से 25 वर्ष तक जिला पंचायत सदस्य के चुनाव लड़ने का इंतजार कर रहे थे । जो इस वर्ष मुरली महंत को चुनाव लड़ने का मौका मिला । मुरली महंत जो कि पहले से ही निस्वार्थ भाव से जनता सेवा करते आ रहे हैं । मुरली महंत लगातार जनसंपर्क कर रहे , जनता भी मुरली महंत को समर्थन दे रही है । एक तरफा लहर के साथ मुरली महंत जनता को भारी मतों से विजय बनाने के लिए अपील कर रहे हैं ।