दीपका – कान्हा अहीर अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्यमंत्री के हाथों हुए सम्मानित ।

दीपका – कान्हा अहीर अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्यमंत्री के हाथों हुए सम्मानित ।
छत्तीसगढ़/कोरबा:- एसईसीएल दीपका परियोजना के ठेका कंपनी कलिंगा के कर्मचारी कान्हा अहीर को अपने टीपर ऑपरेट,एवं सबसे अत्यधिक ट्रिप व 98% कार्य पर उपस्थिति होने पर कलिंगा कंपनी ने उन्हें उत्कृष्ट कर्मचारी के श्रेणी के सूची में शामिल किया,SECL दीपका के द्वारा SECL एवं ठेका कंपनी कलिंगा के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन दीपका खदान के व्यू प्वाइंट पर रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री,भारत सरकार सतीश चंद्र दुबे के हाथों कान्हा अहीर को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं डिनर सेट देकर उन्हें सम्मानित किया जिससे कान्हा अहीर के साथियों में बड़ी हर्ष देखी जा रही हैं ।