न.पा.प. बांकीमोंगरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा का विजय एवं आभार रैली कार्यक्रम आज इन स्थानों में ।

न.पा.प. बांकीमोंगरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा का विजय एवं आभार रैली कार्यक्रम आज इन स्थानों में ।
छत्तीसगढ़/कोरबा नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा का नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में विजय एवं जन आभार रैली कार्यक्रम का आयोजन आज । देखें विभिन्न स्थानों में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा का स्वागत कार्यक्रम निम्नानुसार ।
1. शाम 3:00 बजे घुड़देवा – आदित्य चौधरी एवं श्रीमती गौरी केंवट के नेतृत्व में ।
2 . शाम 4:30 बजे कटाईनार चौक बबलू डहरिया, श्रीमती अनीता राजपूत, हेम सिंह, गोपी साहू एवं अश्वनी मिश्रा के नेतृत्व में
3.शाम 5:00 बजे गजरा चौक श्रीमती प्रमिला सायतोड़े एवं बाबूराव के नेतृत्व में ।
- शाम 5:30 बजे सनशाइन स्कूल के सामने मालिक राम कश्यप एवं प्रमोद सोना के नेतृत्व में ।
- शाम 6:00 बजे सिद्धीदात्री मंदिर चौक लोकनाथ सिंह तंवर, जनक यादव एवं प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में ।
- शाम 6:00 बजे मेंन चौक बांकीमोंगरा मंचीय कार्यक्रम ।
वहीं बांकीमोंगरा मंडल के अध्यक्ष उदय शर्मा , मण्डल महामंत्री अश्वनी साहु / हनुमान पांडे ने सभी मंडल में निवासरत प्रबुद्धजनों , पदाधिकारियों , वरिष्ठजनों एवं सभी नवनिर्वाचित पार्षदों व कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि उक्त जन आभार एवं स्वागत कार्यक्रम में सम्मिलित होवें ।