सावन माह के पहले सोमवार को बांकीमोंगरा में निकली कांवर यात्रा , सुमेधा नदी से जल भरकर भोलेनाथ को किया जलाभिषेक ।

0
IMG-20250714-WA0002.jpg

सावन माह के पहले सोमवार को बांकीमोंगरा में निकली कांवर यात्रा , सुमेधा नदी से जल भरकर भोलेनाथ को किया जलाभिषेक ।

छत्तीसगढ़/कोरबा 11 जुलाई 2025 से सावन माह प्रारंभ हो चुका है , और 14 जुलाई को सावन माह का पहला सोमवार प्रारंभ हुआ । जहां शिव भक्तों के द्वारा विभिन्न स्थानों के शिव मंदिरों में पहुंचकर शिव जी को व शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया ‌। इसी कड़ी में जिले के बांकीमोंगरा में भी शिव भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला , सावन के पहले सोमवार को बांकीमोंगरा के लगभग सैकड़ों शिव भक्तों ने सुमेधा नदी से जल भरकर व पुजा अर्चना कर बोल बम , हर हर महादेव के जयघोष के साथ डिजे में झुमते नाचते लगभग 3 किलोमीटर दुरी तय कर बांकीमोंगरा स्थिति एसईसीएल हॉस्पिटल के समीप शिव मंदिर में पदयात्रा कर भगवान शिव जी के शिवलिंग में जलाभिषेक किया गया । इसके अलावा सावन में शिवभक्त प्रत्येक स्थानों के शिव मंदिरों में दुध , जल बेल पत्र , फुल , श्रीफल , भाग , धतूरा , कनेर , भस्म सहित शिव जी को प्रिय लगने वाले वस्तुओं के साथ जलाभिषेक किया गया । शिव भक्तों ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से सावन माह के प्रत्येक सोमवार को शिव भक्तों के द्वारा सुमेधा नदी से जल भरकर बांकीमोंगरा के एसईसीएल हॉस्पिटल के समीप शिव मंदिर में पहुंचकर बेल पत्र , फुल, श्रीफल के साथ जल अर्पित करते आ रहे हैं और यह परंपरा आगे भी जारी रहेगा । शिव भक्तों ने कहा कि यह श्रद्धा देख हमारे शिव जी हमारे सभी शिव भक्तों का मनोकामना पूर्ण करते हैं । वहीं सोमवार को सुबह से शिव मंदिरों में शिव भक्तों का तांता लगा रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed