दीपका बजरंग दल के द्वारा सड़क पर घायल हुए गौ माता का कराया गया ईलाज ।


संवाददाता राजेश सोनी दीपका बजरंग दल के द्वारा सड़क पर घायल हुए गौ माता का कराया गया ईलाज ।
छत्तीसगढ़ /कोरबा दिनांक 16/07/2025 शाम 4 बजे बजरंग दल दीपका नगर के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि पाली रोड दीपका में एक हाइड्रा क्रेन वाहन क्रमांक CG 13 AM 7016 द्वारा एक गौ माता को एक्सीडेंट करके घायल कर दिया गया है जिसकी सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर गाड़ी को रुकवाया गया । गौ माता का इलाज करवाया गया दीपका थाना में सूचना देने के पश्चात वाहन चालक को समझाइश दिया गया की गाड़ी को सही तरीके से सावधानी पूर्वक चलाए ।