सम्मेलन व समीक्षा बैठक में नगर पालिका बांकीमोंगरा वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद दिव्या कुर्रे को सम्मानित कर दिया बधाई ।


सम्मेलन व समीक्षा बैठक में नगर पालिका बांकीमोंगरा वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद दिव्या कुर्रे को सम्मानित कर दिया बधाई ।
छत्तीसगढ़/कोरबा आज दिनाँक 18/07/2025 को बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन एवं समीक्षा बैठक बुलाई गई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजी.रामजी गौतम नेशनल कोआर्डिनेटर राज्यसभा सांसद थे । इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के प्रत्येक विधानसभा के अंदर अपने संगठन को बूथ स्तर से लेकर सेक्टर एवं विधानसभा स्तर तक मजबूत करके बीएसपी मूवमेंट को गति देने की बात कही , इस कार्यक्रम में कोरबा जिला के जिला प्रभारी इंजी.डी. आर. जाटवर , प्रभारी ए. डी. जागंडे , जिला अध्यक्ष फूलचंद सोनवानी , कोरबा जिला महासचिव डॉ. जितेंद्र बंजारे कटघोरा विधानसभा प्रभारी मनोज हिरवानी ,प्रभारी कन्हैया चौहान , अध्यक्ष देव प्रजापति, विधानसभा महासचिव दिलीप कुर्रे एवं बांकीमोगंरा नगर पालिका परिषद की पार्षद कु.दिव्या वार्ड क्र.09 अंबेडकर नगर एवं विधानसभा कटघोरा सचिव को सांसद रामजी गौतम ने श्रीफल एवं शाॅल भेंटकर जीत की बधाई देते हुए सम्मान किए ।