कांटा बसाहट में पहली बार एकल अभियान द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव का भव्य आयोजन ।


सुनील दास महंत कि रिपोर्ट कांटा बसाहट में पहली बार एकल अभियान द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव का भव्य आयोजन ।
छत्तीसगढ़/कोरबा:- एकल अभियान देवपहरी के अंतर्गत संचालित विद्यालय ग्राम कांटा बसाहट में पहली बार गुरु पूर्णिमा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन ग्राम की आचार्या सविता पैकरा द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित होकर गुरु के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट किए ।
कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम प्रमुख द्वारा मां भारती और मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई। दुर्गम पहाड़ी और डुबान क्षेत्र में स्थित यह ग्राम वर्षा ऋतु में आवागमन से वंचित रहता है, बावजूद इसके ग्रामवासियों की उत्साह और सहभागिता अद्वितीय रही।
इस अवसर पर बच्चों ने पारंपरिक तरीके से अपने गुरु – आचार्या दीदी का तिलक, आरती और चरण वंदना कर गुरु शिष्य परंपरा को जीवंत किया। इस आयोजन ने न केवल भारतीय संस्कृति के मूल तत्वों को सहेजा, बल्कि गांव में शिक्षा के प्रति चेतना को भी जागृत किया।
ग्रामवासियों ने एकल विद्यालय द्वारा संचालित पंचमुखी शिक्षा प्रणाली की सराहना की और आभार जताया कि दुर्गम क्षेत्र में भी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है। साथ ही, सभी ने गुरु पूर्णिमा जैसे सांस्कृतिक आयोजन को भविष्य में भी निरंतर जारी रखने की मांग की।
ज्ञात हो कि एकल अभियान अंचल कोरबा के अंतर्गत संचालित सभी विद्यालय ग्रामों में गुरु पूर्णिमा सप्ताह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जो ग्राम इस आयोजन से अब तक वंचित रहे हैं, वे कल 20 जुलाई (रविवार) को भी यह कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं।
🔸 एकल अभियान की यह पहल न सिर्फ शिक्षा, बल्कि संस्कृति और संस्कार की पुनर्स्थापना की दिशा में एक सशक्त कदम है।