सावन माह के दुसरे सोमवार को शिव मंदिरों में आस्था का भीड़ , बांकीमोंगरा शिव मंदिर पहुंचे कटघोरा विधायक व पालिका अध्यक्ष ।


सावन माह के दुसरे सोमवार को शिव मंदिरों में आस्था का भीड़ , बांकीमोंगरा शिव मंदिर पहुंचे कटघोरा विधायक व पालिका अध्यक्ष ।
छत्तीसगढ़/कोरबा सावन माह के दुसरा सावन सोमवार में जिले के विभिन्न स्थानों के शिवालयों में हर हर महादेव , बोल बम का नारा गुंजता रहा । वहीं स्थानीय शिव मंदिरों में भी भारी संख्या में शिव भक्तों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लेकर शिव जी का वा शिवलिंग में जल , दूध , बेल पत्र , फल-फूल अर्पित किया गया इसके अलावा जगह जगह विभिन्न प्रकारों का भोग प्रसाद वितरण किया गया , जिसमें भारी संख्या में शिव भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर भोग प्रसाद ग्रहण किये । इसी कड़ी में जिले नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के वार्ड क्रमांक 10 एसईसील अस्पताल के समीप स्थित शिव मंदिर में सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ लगी रही । इस दौरान शिव मंदिर समिति एवं शिव परिवारों ने शिव मंदिर प्रांगण में भोग प्रसाद वितरण किया गया जिसमें नगर व आसपास के शिव भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए सभी ने प्रसाद ग्रहण किये । सावन माह के दुसरे सोमवार को कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल व नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्षा श्रीमती सोनी विकास झा भी एसईसीएल अस्पताल के समीप स्थित शिव मंदिर पहुंचकर शिवलिंग का जलाभिषेक व पूजा अर्चना कर सम्पूर्ण प्रदेशवासियों के सुख , शांति और समृद्धि की कामना किये । तत्पश्चात भोग प्रसाद वितरण में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किये , वहीं पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने शिव मंदिर समिति द्वारा आयोजित भोग प्रसाद वितरण में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे सभी शिव भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया । इस सावन माह के अवसर पर , नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के सांसद प्रतिनिधि प्रदीप अग्रवाल , एसईसीएल ढेलवाडिह – सिंघली विधायक प्रतिनिधि मोहन दास , पार्षद राकेश अग्रवाल , अमरु दास महंत , ब्रिजेश कुमार ( बाबू राव ) , मंगलू जनार्दन , अनूपम दास , पत्रकार विकास सोनी , मनहरन साहु भी हिस्सा लिए । सावन माह के दुसरे सोमवार को आयोजित भोग प्रसाद वितरण में वार्ड क्रमांक 10 पार्षद प्रमोद सोना व उनके साथियों एवं शिव मंदिर समिति का विशेष योगदान रहा ।