वन विभाग लेमरू के सहयोग से एकल अभियान देवपहरी द्वारा डीडासराई में हरेली पर्व पर पौधा वितरण ।

0
IMG-20250724-WA0199.jpg

सुनील दास कि रिपोर्ट वन विभाग लेमरू के सहयोग से एकल अभियान देवपहरी द्वारा डीडासराई में हरेली पर्व पर पौधा वितरण

छत्तीसगढ़/कोरबा:- कोरबा जिले में संचालित स्वयं सेवी संस्था एकल अभियान कोरबा के संच केन्द्र देवपहरी में वन विभाग लेमरू के सहयोग से डीडासराई में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध त्यौहार हरेली के पावन पर्व पर ग्राम वासियों को वन विभाग और एकल अभियान देवपहरी के संच समिति,ग्राम समिति डीडासराई के गरिमामय उपस्थिति में पौधा रोपण के लिए आम,कटहल, जाम, नीम,बेल,करंज,पीपल,कोसम, शीशम पौधा वितरण के लिए शुभारंभ किया है। एकल अभियान देवपहरी द्वारा ग्राम डीडासराई के ठाकुर देव पूजा आरती कार्यक्रम में पौधा रोपण के लिए पौधा उपलब्ध के लिए वादा किया गया था जिसको आज संच प्रशिक्षक चंद्रा कुमार राठिया के प्रयास से वन विभाग लेमरू के सहयोग से कार्य पुण्य कार्य सफल हुआ,एकल अभियान देवपहरी ने वन विभाग लेमरू को 500 पौधा उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त किया है ।
वन विभाग (वन रक्षक)लेमरू प्रकाश सिंह पैकरा ने ग्राम वासियों से विनम्र आग्रह किया है कि पौधा रोपण कर उसका रक्षा भी करना होगा प्रति व्यक्ति को एक पेड़ मां के नाम पौधा रोपण करना होगा।एकल अभियान संच समिति राजाराम कंवर ने कहा कि आज अपने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध त्यौहार हरेली पर्व है हरेली का अर्थ हरियाली यानी कि आज सभी लोगों को पौधा लगाना चाहिए।5 जून विश्व पर्यावरण दिवस का संकल्प आज पूरा होने वाला है।
याज्ञावलक्या राणा (वन रक्षक ) ने ग्राम वासियों से कहा कि प्रकृति की रक्षा करना हम सब की जिम्मेदारी है इस पौधा रोपण कार्य सभी को आगे आकर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए।
इस अवसर पर प्रकाश सिंह पैकरा (वन रक्षक ) याज्ञावलक्या राणा (वन रक्षक )राजाराम कंवर (संच समिति)धीरज कुमार राठिया (वन चौकीदार )शिवप्रसाद, सिदार सिंह,नेपाल सिंह (सतसंग प्र) मुकुंद सिंह, आचार्या सोनिया,निर्मला,उजाला, संच प्रशिक्षक चंद्रा कुमार राठिया एवम् ग्राम वासी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed