बांकीमोंगरा में विधायक प्रतिनिधि लखपत शर्मा द्वारा किये गये शिकायत नजर आया झुठा , विभाग ने की अन्य वार्डों में जांच ।


बांकीमोंगरा में विधायक प्रतिनिधि लखपत शर्मा द्वारा किये गये शिकायत नजर आया झुठा , विभाग ने की अन्य वार्डों में जांच ।
छत्तीसगढ़/कोरबा नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के विधायक प्रतिनिधि लखपत शर्मा ( लक्खू ) शर्मा ने बांकीमोंगरा पालिका अधिकारी सहित उप मुख्यमंत्री अरुण साव को लिखित शिकायत सौंपा था । जिसमें सड़क निर्माण कार्यों में अनियमितता व घटिया सामग्री का उपयोग का आरोप लगाया था । जिसके बाद नोजल डायरेक्टर ( जेडी ) बिलासपुर की ओर से गठित जांच कमेटी ने नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के वार्डों में हो रहे विकास कार्यों का सघन जांच किया था । जिसके बाद पुनः उसी शिकायत को लेकर 27 जुलाई 2025 रविवार को प्रशासन द्वारा बिलासपुर से नगरीय प्रशासन व विकास विभाग चलित प्रशिक्षण प्रयोग शाला का टीम भेजा गया । जिसके साथ -साथ नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के सब इंजीनियर अनिल कुमार राम , इंजीनियर जीवेश कुमार व पालिका के कर्मचारी के उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 4 में हुए सड़क निर्माण कार्य की कोर कटिंग जांच की गई । ये वही सड़क है जिसपर विधायक प्रतिनिधि लखपत शर्मा ने भारी अनियमितता व घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया था ।
वार्ड क्रमांक 4 में लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाई गई सड़क निर्माण परीक्षण की गई । जिसमें पहले सैंपल 3 लिए गए जिसका रेशियों लगभग 6-7 का आया , जिस पर आरोप व शिकायतकर्ता लखपत शर्मा व अन्य लोग मौजूद थे । विधायक प्रतिनिधि लखपत शर्मा ने असंतुष्ट होना बताते हुए एक और सैंपल लेने की निवेदन किया , निवेदन पर इंजीनियर द्वारा एक और सैंपल लिया गया जिसकी रेशियों 6 इंच आई इस तरह सड़क निर्माण कोर कटिंग की जांच पुर्ण की गई ।
वार्ड क्रमांक 4 में सड़क निर्माण प्रशिक्षण जांच में आए रेशियों को देख यह स्पष्ट समझा जा सकता है कि पूर्व में लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन पर जो प्रश्न चिन्ह लगाते हुए शिकायत किया गया था , वह आरोप गलत है ।
इंजीनियर व पालिका अधिकारियों द्वारा और भी वार्डों में जांच की गई जिसमें कुछ ग़लत तो कुछ सही पाया गया ।
बांकीमोंगरा के पत्रकार साथी द्वारा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग चलित परीक्षण प्रयोगशाला के टीम इंजीनियर से बात करने पर जानकारी दी गई है , कि ई.ई. साहब के निर्देश पर सैंपल को इंजीनियरिंग कॉलेज के लैब में भेजी जानी है जहां इसकी जांच होनी ।
कोर कटिंग परीक्षण के दौरान मौके पर टीम के साथ – साथ वार्डवासी , ठेकेदार भी उपस्थित रहे । प्रशिक्षण के बाद उपस्थित प्रत्यक्षदर्शी को गवाह बनाकर हस्ताक्षर भी लिए गए ।
अब देखना होगा कि विधायक प्रतिनिधि लखपत शर्मा द्वारा किये गये शिकायत पर लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन का ठेकेदार क्या कदम उठाते हैं । फिलहाल ठेकेदार से हमने इस संबंध में मौखिक रूप से सम्पर्क किये है वे जल्द ही इस संबंध में हमारे चैनल में बाईट देने की बात कही ।