आंगनबाड़ी क्रमांक 3 झाबर में गिरा छत का प्लास्टर, बाल-बाल बचे बच्चे – प्रशासन बेपरवाह ।


संवाददाता राजेश सोनी दीपका आंगनबाड़ी क्रमांक 3 झाबर में गिरा छत का प्लास्टर, बाल-बाल बचे बच्चे – प्रशासन बेपरवाह ।
छत्तीसगढ़/कोरबा: झाबर ग्राम के आंगनबाड़ी क्रमांक 3 में सोमवार को उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब भवन की छत का प्लास्टर अचानक गिर गया , इस घटना में उपस्थित छोटे बच्चे बाल-बाल बच गए । गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, लेकिन यह लापरवाही भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है ।
स्थानीय विधायक प्रतिनिधि नीलेश साहू ने बताया कि इस विषय की जानकारी सरपंच एवं सचिव को पहले ही कई बार दी जा चुकी थी, लेकिन बार-बार अनुरोध करने के बावजूद इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पंच अमर सिंह ने भी आंगनबाड़ी की जर्जर हालत की सूचना प्रशासन को दी थी, परंतु इसे नजरअंदाज किया गया ।
ग्रामवासियों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है और वे जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं , ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर मुद्दे को कितनी प्राथमिकता से लेता है और दोषियों पर क्या कार्रवाई की जाती है ।