फर्जी पुलिस बनकर ट्रैक्टर चालकों से किया अवैध वसूली , बागों थाना में शिकायत के बाद आरोपियां गिरफ्तार ।


फर्जी पुलिस बनकर ट्रैक्टर चालकों से किया अवैध वसूली , बागों थाना में शिकायत के बाद आरोपियां गिरफ्तार ।

छत्तीसगढ़/कोरबा अपने आप को पुलिस कर्मी बताकर अवैध वसूली करने के मामले मे तीनों आरोपियों को बांगो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । सभी बैकुंठपुर के निवासी है, दरसल प्रार्थीयों ने बांगो थाना पहुंचकर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि तीन युवक एक क्रेटा कार से उतरकर खुद को पुलिसकर्मी बताने लगे और गाड़ी के कागज और लाइसेंस दिखाने की मांग की फिर 25 हज़ार रुपये के चालान और ट्रैक्टर ज़ब्त करने की धमकी दी । बाद में मामला 1,000 रुपये में वे राजी हुए जहाँ आरोपियों ने 600 रुपये ऑनलाइन और 400 रुपये नगद लिए , इसके बाद आरोपी अंबिकापुर की ओर फरार हो गए । घटना कि सुचना के बाद बांगो पुलिस ने कार को ट्रैक करना शुरू किया और सभी थाना /चौकियों में सुचना दी जहां कोरिया बैकुंठपुर थाना पुलिस द्वारा चेक पोस्ट में उन्हें गिरफ्तार कर लिया । आरोपी अजोय नायडू, प्रकाश सिंह, जाहिद खान सभी बैकुंठपुर के ही निवासी हैं , एडिसनल एसपी ने बताया कि पुलिस कि त्वरित कार्यवाही के बाद आरोपियों को न्यायिक रिमांड के बाद जेल दाखिल किया गया ।