एकल अभियान देवपहरी द्वारा लेमरू थाना में हनुमान चालीसा पाठ कर व गौमुखी सेवा धाम में मनाया गया रक्षा बंधन पर्व ।


सुनील दास कि रिपोर्ट एकल अभियान देवपहरी द्वारा लेमरू थाना में हनुमान चालीसा पाठ कर व गौमुखी सेवा धाम में मनाया गया रक्षा बंधन पर्व ।
छत्तीसगढ़/कोरबा:- कोरबा जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र देवपहरी में एकल अभियान द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षा बंधन पर्व को सेवा, समर्पण और भाईचारे के भाव से मनाया गया ।
दिनांक 7 अगस्त 2025 को दोपहर 3 बजे एकल अभियान संच देवपहरी की ओर से लेमरू थाना में स्थित हनुमान मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया , इस दौरान एकल विद्यालय की बहनों द्वारा थाना प्रभारी राजेश खलखो सहित सभी पुलिस अधिकारियों को विधिवत आरती, तिलक व रक्षा सूत्र बांधा गया ।
रक्षा सूत्र के साथ सम्मान का संदेश
इस पवित्र अवसर पर एकल आचार्यों और बच्चों ने बहनों और भाइयों के पवित्र रिश्ते को मजबूत करते हुए समाज रक्षक पुलिस जवानों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की । कार्यक्रम का उद्देश्य यह था कि रक्षा बंधन जैसे सांस्कृतिक पर्व में राष्ट्र की सेवा में लगे सुरक्षाकर्मियों के हाथ सुने न रहें। इसी भाव से एकल अभियान द्वारा हर वर्ष विभिन्न चौकियों व थानों में रक्षा सूत्र बांधने की परंपरा का निर्वहन किया जाता है ।
विशिष्ट उपस्थिति
इस आयोजन में देवपहरी संच समिति अध्यक्ष एवं बीजेपी मंडल अध्यक्ष हरीशंकर यादव, लेमरू सरपंच पति गुड्डा तंवर, देवपहरी सरपंच पति अमृतलाल राठिया, संरक्षक प्रेमदास महंत, समिति सचिव धन सिंह कंवर (पूर्व जनपद सदस्य), गोपाल देवांगन, रामकुमार यादव, पतंग सिंह कंवर, चंद्रा कुमार राठिया सहित बड़ी संख्या में एकल आचार्य और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
गौमुखी सेवा धाम में भी पर्व का आयोजन
थाना कार्यक्रम के उपरांत गौमुखी सेवा धाम देवपहरी में मां सिद्धीदात्री नव दुर्गा जी के पूजन अर्चन व दर्शन के पश्चात डॉ. देवाशीष मिश्रा (प्रकल्प प्रमुख), अमृतलाल राठिया और रामेश्वर राठिया सहित अन्य सदस्यों को भी बहनों द्वारा रक्षा सूत्र बांधा गया।
संदेश:
एकल अभियान द्वारा वनांचल क्षेत्रों में शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक, सांस्कृतिक और रचनात्मक कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता देकर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में अनूठा योगदान दिया जा रहा है ।