भाजयुमो प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा को सैकड़ों बहनों ने बांधी राखी ।

0
IMG-20250810-WA0001.jpg

संवाददाता अजीत कुमार बांकीमोंगरा भाजयुमो प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा को सैकड़ों बहनों ने बांधी राखी ।

छत्तीसगढ़ /कोरबा प्रदेश भर सहित कोरबा जिले में इस बार राखी का त्योंहार को लोगों ने भारी उत्साह के साथ मनाया । वही बांकीमोंगरा में भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा को अलग अलग स्थानों से सैकड़ों बहने पहुंचकर राखी बाधा, तो कुछ स्थानों में विकास झा स्वयं पहुंचकर राखी बंधवाया । इस अवसर पर श्री झा ने कहा की राखी के पावन पर्व पर बांकीमोंगरा सहित अन्य नगर के बहनों से राखी बंधवाकर सेवा , समर्पित और विश्वास के इस पावन बंधन को और भी बढ़ा दिया । यह केवल एक रक्षासूत्र नहीं बल्कि नारी का सम्मान , आत्मनिर्भरता और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक भी है । विकास झा ने बहनों के स्नेह का आशीर्वाद स्वीकार करते हुए उनके सुख-दुख में सदैव साथ निभाने का संकल्प लिया । इस विकास झा ने बड़े बहनों का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे तो वहीं छोटे बहनों का दुलार व आशीर्वाद दे रहे थे । विकास झा बांकीमोंगरा के सोमवारी बाजार ब्रह्मकुमारी प्रजापति पहुंचकर वहां के बहनों से राखी बंधवाया और आशीर्वाद प्राप्त किया । इस दौरान उनके साथ युवा मोर्चा नेता प्रकाश झा , मिडिया प्रभारी विकास सोनी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed