बांकीमोंगरा पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने दी भोजली तिहार की बधाई व शुभकामनाएं ।

0
IMG-20250810-WA0019.jpg

बांकीमोंगरा पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने दी भोजली तिहार की बधाई व शुभकामनाएं ।

छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने बांकीमोंगरा नगर सहित जिले व प्रदेशवासियों को भोजली तिहार की शुभकामनाएं व बधाई दी है । श्रीमती झा ने कहा कि भोजली तिहार का पर्व छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक एकता वैभव का प्रतीक है, लोग इस अवसर पर मित्रता का अटूट बंधन स्थापित करते । छत्तीसगढ़वासियों की गौरवशाली परंपरा में से एक भोजली तिहार है जिसे मीत मितानी का भी त्योहार कही जाती है । पालिका अध्यक्ष श्रीमती झा ने भोजली दाई से हरियाली व अच्छी फसल की कामना की है । इसी कड़ी में आज बांकीमोंगरा पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास बांकीमो़गरा के कुधरीपारा में पहुंचकर दोपहर भोजली विसर्जन के दौरान भोजली दाई का पुजा – अर्चना करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed