अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दीपका इकाई द्वारा रक्षाबंधन पर पुलिस जवानों का सम्मान ।


संवाददाता राजेश सोनी दीपका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दीपका इकाई द्वारा रक्षाबंधन पर पुलिस जवानों का सम्मान ।
छत्तीसगढ़/कोरबा दीपका (जिला कोरबा) रक्षाबंधन के पावन अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दीपका इकाई की कार्यकर्ता बहनों ने स्थानीय पुलिस कर्मियों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर आत्मीयता, स्नेह और भाईचारे का संदेश दिया ।

इस अवसर पर बहनों ने पुलिस जवानों के देश और समाज की सेवा में निरंतर तत्पर रहने के जज़्बे को सलाम करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और सफलता की मंगलकामनाएं कीं । कार्यक्रम के दौरान परिषद कार्यकर्ताओं ने पुलिस कर्मियों के त्याग, समर्पण और साहस के प्रति आभार व्यक्त किया ।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस बल समाज की सुरक्षा, शांति और व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, और इस अवसर पर उन्हें सम्मानित करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है ।