बांकीमोंगरा मंडल में निकाली गई विशाल तिंरगा यात्रा , देश भक्ति गीत के रंग में डुबे बांकीमोगरा


बांकीमोंगरा मंडल में निकाली गई विशाल तिंरगा यात्रा , देश भक्ति गीत के रंग में डुबे बांकीमोगरा

CG /Korba देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आह्वान पर राष्ट्रव्यापी
“मोर तिरंगा-मोर अभिमान” तिरंगा यात्रा ‘हर घर तिरंगा,घर-घर तिरंगा’अभियान के तहत जिला कोरबा के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के बांकीमोंगरा मंडल के द्वारा सोमवारी बाजार से बांकीमोंगरा शहर में हनुमान मंदिर चौक से राम मंदिर चौक तक आयोजित तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बांकीमोंगरा मंडल प्रभारी नारायण सिंह ठाकुर एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष युवा मोर्चा विकास झा शामिल हुए। इसके अलावा झुग्गी झोपड़ी जिला संयोजक सतीश झा , पूर्व मंडल अध्यक्ष अजीत कैवर्त , भागवत विश्वकर्मा , नगर पालिका परिषद विधायक प्रतिनिधि लखपत शर्मा , तुलसी ठाकुर , रविन्द्र अग्रवाल , जितेन्द्र सिंह, आदित्य चौधरी, पूर्व मंडल महामंत्री हनुमान पांडे , अश्विनी साहू , प्रदीप अग्रवाल बांकीमोंगरा उपस्थित थे । मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा के नेतृत्व में यह तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें मंडल के पदाधिकारी मंडल उपाध्यक्ष वीरेंद्र श्रीवास, शालिगराम दुबे, सुंदर बंजारे , मंडल महामंत्री श्रीमती अनीता राजपूत ,कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल , मंडल मंत्री प्रणय मिश्रा ,रितेश अग्रवाल , गौरी केवट ,कविता यादव , एवं विशेष रूप से युवा मोर्चा व महिला मोर्चा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए । इस दौरान युवा नेता सूरज मिश्रा , प्रकाश झा , पार्षद अश्वनी कुमार मिश्रा , पार्षद प्रमोद सोना , पार्षद लोकनाथ सिंह तंवर, राम कुमार यादव , विजय साहू ,प्रमोद , पवन शर्मा , निखिल सिंगोतीया , पुष्पेंद्र साहू , संतोष शर्मा , राजेश अग्रवाल, आशाराम केंवट , अभिषेक पटेल अभिलाष यादव , राघवेंद्र पटेल , राजेश पटेल सहित भारी संख्या कार्यकर्ता गण , पार्षदगण व क्षेत्र के नगरवासी शामिल हुए ।