कटाईनार से घुड़देवा में रोड़ का बंद पड़ी स्ट्रीट को सुधार के लिए पालिका अधिकारी को ध्यानाकर्षण कराया पार्षद रुबी गुप्ता ने ।

0
IMG-20250814-WA0001.jpg

कटाईनार से घुड़देवा में रोड़ का बंद पड़ी स्ट्रीट को सुधार के लिए पालिका अधिकारी को ध्यानाकर्षण कराया पार्षद रुबी गुप्ता ने ।

छत्तीसगढ़/कोरबा नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 17 घुड़देवा में विभिन्न समस्या बनी हुई है जिसमें एक समस्या शामिल हैं स्ट्रीट लाइट की । पिछले कुछ माह से कटाईनार से घुड़देवा मेन रोड़ में स्थित लगे खम्भे का स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हुई है । जिसके लिए वार्ड क्रमांक 17 घुड़देवा -2 पार्षद श्रीमती रुबी पवन गुप्ता ने पालिका को पत्र देकर ध्यानाकर्षण कराते हुए बताया कि मेन रोड में मवेशी बैठे रहते हैं । जिससे अंधेरे में बाईक चालके को रोड़ में बैठे मवेशी को देख नहीं पाते जिससे प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है , इस तरह की दुर्घटना में किसी का मृत्यु हो सकता है । इसका जिम्मेदार बांकीमोंगरा नगर पालिका होने की बात कही है , वहीं पार्षद श्रीमती रुबी पवन गुप्ता ने पत्र के माध्यम से निवेदन किया है कि जल्द से बंद पड़े स्ट्रीट लाइट पुनः बनाया जाए । ताकि समय रहते होने वाले दुर्घटनाओं से बच सके और लोगों उजाला मिल सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed