सरस्वती हाई स्कूल गजरा बांकीमोंगरा में पालिका अध्यक्ष श्रीमती झा ने फहराया तिरंगा झंडा ।


सरस्वती हाई स्कूल गजरा बांकीमोंगरा में पालिका अध्यक्ष श्रीमती झा ने फहराया तिरंगा झंडा ।

छत्तीसगढ़/कोरबा प्रदेशभर में 79वे़ स्वतंत्रता दिवस उमंग और हर्षोल्लास पुर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ । वहीं कोरबा जिले के शासकीय , अशासकीय भवनों में , अस्पतालों में , स्कूलों में व चौक – चौराहे पर हर्षोल्लास के साथ झंडा फहराया गया । इसी कड़ी में जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र के सरस्वती हाई स्कूल गजरा साईड बांकीमोंगरा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत माता की जय , वंदे मातरम , जय जवान – जय किसान के जयघोष के साथ मुख्य अतिथि बांकीमोंगरा पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । इस दौरान कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा , अतिथि झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ सतीश झा , पूर्व मंडल महामंत्री अश्वनी साहु , पार्षद प्रमोद सोना , रमेश अग्रवाल , युवा मोर्चा नेता प्रकाश झा , प्रमोद खांडे , संस्था के कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रताप दास महंत , मिलाप राम , उमेंद सिंह राजपूत , भोलाराम , अर्जुन दास , मिडिया प्रभारी विकास सोनी , अजीत कुमार , अनूपम दास , सोनू श्रीवास सहित वार्डवासी ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । विद्यालय केक प्राचार्य रोहन दास एवं समस्त स्टाफ के द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व देशभक्ति से संबंधित पाषण व गीत प्रस्तुत किया गया ।
मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा ने अपने संबोधन में विद्यालय में उपस्थित समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं , बच्चों व कार्यक्रम में सम्मिलित अतिथियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस कि शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को अच्छे व मन लगाकर पढ़ाई करने का आग्रह किया और कहां अपने स्कूल का , देश का , गुरुजनों व माता- नाम का रोशन करें ।
श्रीमती झा ने कहा कि किसी प्रकार की सहयोग की आवश्यकता हो हमें बताएं उसे पुरा करने का प्रयास करेंगे ।
कार्यक्रम में शामिल विकास झा ने कहा कि आज जो हम यहां खड़े है और कार्यक्रम में सम्मिलित हुए वहां मैं पढाई करके निकला हु और आज अपने माता-पिता के आशीर्वाद से आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा हूं । विद्यालय में उपस्थित बच्चों को कहा कि अपने मनोबल को हमेशा मनाकर रखना चाहिए , कि हम कुछ भी कर सकते हैं । अपने लक्ष्य को केन्द्रित करना चाहिए , और जो व्यक्ति अपने लक्ष्य को खुले आंखों से देखते हैं ओ अवश्य अपने लक्ष्य को हासिल कर लेते हैं । श्री झा ने कहा कि इस विद्यालय से पढ़ाई करने लोग अच्छे – अच्छे शासकीय अधिकारी , पुलिस बने हैं । बच्चों से निवेदन किया कि अपने माता-पिता का बात मानते हुए हमेशा उनके मार्ग पर चलना है ,
उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्थान के सदस्यों के साथ मिलकर विद्यालय का उद्धार करने का प्रयास करेंगे ।