स्वतंत्रता दिवस पर सिद्धिदात्री सेवा समिति ने किया भव्य आयोजन ।


स्वतंत्रता दिवस पर सिद्धिदात्री सेवा समिति ने किया भव्य आयोजन ।
छत्तीसगढ़/कोरबा सिद्धिदात्री सेवा समिति बांकीमोगरा द्वारा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही भव्य और उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया । इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी, समिति से जुड़ी महिलाएँ, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे नगर को तिरंगे रंग के गुब्बारों से सुयजित किया गया । चारों ओर की सजावट से पूरा बांकीमोंगरा नगर मानो तिरंगा-मय हो उठा , देशभक्ति के गीतों और नारों से वातावरण गूंजता रहा ।
समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया । महिलाओं ने देशभक्ति पर अपने विचार रखे , उनके देश पर कहें विचारों ने सभी का मन मोह लिया ।
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि आज़ादी का पर्व केवल उत्सव नहीं बल्कि कर्तव्य और जिम्मेदारी की याद दिलाने वाला दिन है । सभी उपस्थित नागरिकों ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकास के लिए सदैव समर्पित रहेंगे ।