बांकीमोंगरा क्षेत्र में ढोया जा रहा था गाय , गौ सेवकों द्वारा विडियो बनाते हुए विरोध करने पर उनके साथ किया गया मारपीट ।

0
IMG-20250819-WA0050.jpg

बांकीमोंगरा क्षेत्र में ढोया जा रहा था गाय , गौ सेवकों द्वारा विडियो बनाते हुए विरोध करने पर उनके साथ किया गया मारपीट ।

छत्तीसगढ़/कोरबा कुछ जिले में लगाकर गाय तस्करी की खबर सामने आते रहते हैं । लेकिन अब बांकीमोंगरा में भी गाय तस्करी का मामला सामने आया है । जहां गौ सेवकों द्वारा विडियो बनाने व रोक-टोक करने पर उन्हें दौडा़कर मारपीट किया गया । सोमवार की सुबह बांकीमोंगरा के मुख्य चौक में गौ सेवक एकजूट होकर थाना बांकीमोंगरा पहुंचकर लिखित शिकायत करते हुए उचित कार्यवाही की मांग किया गया । इससे पहले नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में भी पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गायों को सुरक्षित स्थान व सड़क में रात- दिन घुमने वाले गाय मालिकों के ऊपर ठोस कदम उठाने की मांग किया ।

सोमवार को थाना बांकीमोंगरा में भारी संख्या में गौ सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण पहुंचे जहां प्रार्थी प्रकाश शर्मा , सक्षम बनाफर , ललित यादव और प्रदीप साहु द्वारा थाना बांकीमोंगरा में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि बीती रात लगभग 11:30 बजे घुड़देवा बस्ती निवासियों द्वारा फोन आया कि सड़क में बैठे गायों को ले जा रहे हैं । जिसके बाद सूचना पर संगठन के कुछ लोग-  गौ सेवक घटनास्थल पहुंचते हैं और देखते हैं कि माजदा वाहन क्रमांक CG- 12 – BR- 9610 में गायों को तस्करी के लिए गौ माता को बेरहमी से जबरजस्ती माजदा वाहन में भर रहे थे । तभी गौ सेवकों द्वारा पुछा गया कि कौन से विभाग के द्वारा इन गायों को उठाया जा रहा है , कहा ले जा रहे हैं । जिसके बाद उन अज्ञात लोगों द्वारा गोल – मोल बात करते हुए व गाली – गलौच देते हुए लाठी-डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया जिससे कई युवकों को चोट भी आई ।
वहीं गौ सेवकों द्वारा अपने मोबाइल में विडियो बनाने पर उनसे गौ तस्करों के द्वारा मोबाइल लुटने के साथ मारपीट किया गया । जहां गौ सेवक के साथीगण किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई । वहीं गौ सेवकों द्वारा यह भी बताया गया है गौ तस्करी में शामिल कुछ स्थानीय लोग भी शामिल थे जिन्हें पहचानते जरुर है मगर नाम नहीं । जिससे यह भी संदेह जा रहा है कि गौ तस्करी वे लोग भी शामिल हैं ।

गौ सेवकों ने ये भी बताया कि वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हेम सिंह के समक्ष कार्यकर्ताओं को मारपीट किया गया , माजदा वाहन में गायों को घसीटकर भरा जा रहा था लेकिन पार्षद प्रतिनिधि अपना जिम्मेदारी अलग ही निभा रहे थे , उन्हें रोकना उचित नहीं समझा  जिसका कुछ विडियो गौ सेवकों के सदस्यों ने बनाया है ओ हमारे पास सुरक्षित हैं ।

इस तरह की घटना की जानकारी मिलने पर गौ सेवकों के समर्थन में धर्म सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र बहादुर सिंह व विश्व हिन्दू परिषद के कोरबा जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह एवं धर्म सेना के जिलाध्यक्ष साकेत शर्मा सहित विषवेश शर्मा नगर अध्यक्ष धर्म सेना , नरेश राजपूत जिला महामंत्री धर्म सेना , हेमंत प्रखंड अध्यक्ष बजरंग दल भी थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से अपील किया कि इस मामले को गंभीरता लेते हुए तत्काल कार्रवाई करें ।

शिकायत के बाद बांकीमोंगरा थाना प्रभारी चमन लाल सिन्हा ने घटना की सुचना अपने उच्च अधिकारियों को दी जिसके बाद दिशा निर्देश पर मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध क्रमांक 147 धारा 296 , 351 (2) , 115(2) 35 बी एन.एस पंजीबद्ध कर विवेचक प्रधान राजेश कंवर द्वारा प्रारंभिक जांच प्रारंभ कर घटनास्थल का निरीक्षण कर व गवाहों का ब्यान लिया गया है । फिलहाल शिकायत के आधार पर गौ सेवकों को बांकीमोंगरा पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही कार्यवाही किया जाएगा ।

वहीं गौ सेवकों द्वारा कहां गया है कि इस मामले पर जल्द ही कोई कार्यवाही नहीं होती है तो धरना प्रदर्शन करने में मजबूर होंगे जिसका जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी ।
इस दौरान गौ सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण बांकीमोंगरा , कुसमुंडा व कोरबा सहित आसपास के भी शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed