सर्व हिंदू समाज द्वारा राजीव नगर झाबर दीपका में सामूहिक हनुमान चालीसा का आयोजन ।


सर्व हिंदू समाज द्वारा राजीव नगर झाबर दीपका में सामूहिक हनुमान चालीसा का आयोजन ।
छत्तीसगढ़/कोरबा : शनिवार को सर्व हिंदू समाज द्वारा राजीव नगर दीपका में ग्राम पंचायत झाबर में विगत घटना दिनांक 21/08/2025 को उरांव समाज के कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा सार्वजनिक मंच को उरांव समाज का मंच बताते हुए हिंदू देवी देवता की पूजा अर्चना नहीं करने देते हुए स्थानीय गणेश समिति को भगवान गणेश जी की मूर्ति बैठने के लिए मना कर रहे थे । स्थानीय लोगों, समाज सेवी , पुलिस एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के मदद से समझाइश दे कर लिखित में सार्वजनिक मंच पर कोई भी समाज अपना कार्यक्रम कर सकता है और गणेश जी की मूर्ति हर वर्ष बैठाया जाएगा साथ ही हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाएगा इसका निर्णय लिया गया जिसको स्थानीय विवादित समाज एवं ग्राम वार्ड के सभी के द्वारा माना गया था । उसी आधार पर शनिवार के शुभ अवसर पर सर्व हिंदू समाज के द्वार राम दरबार की फोटो स्थापित कर सामूहिक हनुमान चालीसा एवं हनुमान वंदना , एवं हनुमान जी की आरती किया गया जिसमें वार्ड के समस्त हिन्दू परिवार एवं हिंदू समाज से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता टीम चकर धर्म संवाहक के संस्थापक एवं कार्यकर्ता एक साथ एकत्रित होकर यह साबित किए कि जब भी हिंदुत्व पर आंच आएगा हिन्दू योद्धा अपनी सीना तन के हिंदू धर्म की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे । राजीव नगर के समस्त हिंदुओं द्वारा बजरंग दल कोरबा द्वारा चलाए जा रहे धर्मांतरण के खिलाफ विशाल हस्ताक्षर अभियान का समर्थन करते हुए प्रथम दिन ही 100 से अधिक हस्ताक्षर किए और हर घर बजरंगी के नारे के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता बने ।