कोरबा जिले के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता वोटर अधिकारी यात्रा बिहार में शामिल , आक्रोश के साथ दहाड़ा ।


कोरबा जिले के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता वोटर अधिकारी यात्रा बिहार में शामिल , आक्रोश के साथ दहाड़ा ।

बिहार में वर्तमान में राहुल गांधी की चल रहे हैं वोटर अधिकारी यात्रा में लाखों समर्थकों ने शामिल होकर वोटर अधिकारी यात्रा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं । वहीं छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले के दीपका युवा कांग्रेस के टीम भी शामिल हैं। दुर्ग विधायक देवेंद्र यादव व प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के दिशानिर्देश पर राहुल गांधी की बिहार में चल रहे वोटर अधिकारी यात्रा में कोरबा जिला महासचिव भरत मिश्रा , कटघोरा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष रहमान खान , सांसद प्रतिनिधि अफजल अली, जिला महासचिव बालेन्द्र सिंह एवं युवा नेता सिकंदर खान व सक्रिय युवा दिनेश वाल्मीकि शामिल हैं ।
इस दौरान दीपका क्षेत्र के पूर्व एल्डरमैन एवं सांसद प्रतिनिधि अफजल अली ने मिडिया के संवाद पर कहां कि बिहार में जो जन सैलाब उमड़ा हुआ है, वो बता रहा है कि इस बार तेजस्वी यादव जी का सरकार बनकर रहेगी । राहुल गांधी जी का यह यात्रा का संदेश है कि इस बार गठबंधन का पश्चम लहरानें वाला है , अफजल अली ने वोट चोर , गद्दी चोर का भी नारा लगाया। भाजपा के सरकार के साथ चुनाव आयोग बिका होने का भी आरोप लगाया है, अफजल अली ने कहां यह आवाज गुंजते हुए बता रही है कि आने वाला वर्ष सन् 2029 में अगला प्रधानमंत्री राहुल गांधी होंगे । सांसद प्रतिनिधि अफजल अली ने केन्द्र सरकार की नीतियों को लेकर बिहार में अपना आक्रोश बया किया। और कहां कि बिहार के साथ -साथ सभी राज्यों में बदलाव होगा।