मुख्य चौक में धूमधाम से किया गया बांकीमोंगरा राजा का स्वागत , दिखा उत्साह।


मुख्य चौक में धूमधाम से किया गया बांकीमोंगरा राजा का स्वागत , दिखा उत्साह।
छत्तीसगढ़/कोरबा बांकीमोंगरा देशभर में बुधवार को हर्षोल्लास व विधि-विधान से गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश जी का मुर्तियां स्थापित किया जाएगा, जिले के शहर के अलग-अलग स्थानों में बच्चों से लेकर बड़ों के द्वारा व घरों में गणेश जी का आगमन को लेकर बड़े उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के बांकीमोंगरा में भी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में गणेश जी का मुर्ति स्थापित किया जा रहा है , भक्त 10 दिनों तक श्रद्धा और आस्था के साथ पूजा अर्चना करते हैं और विधि-विधान से धूमधाम से डिजे , बैड पार्टी , कर्मा सहित विभिन्न के माध्यम से विसर्जन करते हैं।
वहीं पिछले कई वर्षों से बांकीमोंगरा के मुख्य चौक में भी बांकीमोंगरा के राजा के नाम से गणेश जी का विशाल मुर्ति स्थापित करते आ रहे हैं, जो इस वर्ष भी गणेश जी का पूजा अर्चना किया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों शोरों से किया जा रहा है। वहीं सोमवार को बांकीमोंगरा का राजा गणेश जी का आगमन आयोजन समितियों के द्वारा कार रैली के साथ बैड पार्टी , डिजे, लाईट व आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान एकता का मिजाज देखने को मिला, क्योंकि गणेश राजा जी का आगमन को हिन्दू समाज के विभिन्न पार्टी से जुड़े लोग , बच्चों से लेकर बड़ों ने मिलकर स्वागत किया।
इस आयोजन के मुख्य आयोजनकर्ता सिद्धीदात्री गणेश उत्सव सेवा समिति बांकीमोगरा के कार्यकर्तागण है जो सभी मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाते आ रहे हैं।