बांकीमोंगरा मुख्य चौक सहित विभिन्न स्थानों में विराजे गजानंद स्वामी ।


बांकीमोंगरा मुख्य चौक सहित विभिन्न स्थानों में विराजे गजानंद स्वामी ।
छत्तीसगढ़/कोरबा देशभर में 27 अगस्त से प्रथम पुज्य विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी का आगमन हो चुका है । वहीं छत्तीसगढ़ राज्य के जिले से लेकर ब्लॉक स्तर में भी गजानंद स्वामी विराजमान हो चुके हैं । इसी कड़ी में कोरबा जिले के बांकीमोंगरा मुख्य चौक सहित कॉलोनियों में , सार्वजनिक स्थानों में , स्कूलों में , चौक – चौराहे सहित विभिन्न घरों में गणेश जी का मुर्ति स्थापित कर पुजा अर्चना किया गया । वहीं मुख्य चौक बांकीमोंगरा में विराजमान गजानंद स्वामी को बांकीमोंगरा का राजा के नाम से जाना जाता है। जहां 25 अगस्त को आगमन आतिशबाजी के साथ हुआ जिसके बाद 27 अगस्त से विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर गणेश जी का मुर्ति स्थापित किया गया , जहां गणेश जी का पंडाल आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। यहां प्रतिदिन शाम होते ही यहां गणेश जी का आरती – पूजन के पश्चात भोग प्रसाद वितरण किया जाता है। जिसमें आसपास के व्यापारीगण सहित समाजिक नागरिक व आम नागरिकों का भरपूर सहयोग प्राप्त होते आ रहे हैं। इस आयोजन में मुख्य रूप से सिद्धीदात्री गणेश उत्सव समिति बांकीमोंगरा का विशेष योगदान रहता है ।
हमारे न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से अलग-अलग दिनों में बांकीमोंगरा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में विराजे गजानंद स्वामी का दर्शन कराने का प्रयास किया जाएगा ।
अगर आप भी हमारे न्यूज़ पोर्टल चैनल के माध्यम से स्वामी गणेश जी का दर्शन कराना चाहते हैं तो दिये गये मोबाइल नंबर पर स्थापित गणेश जी का फोटो , जगह एवं समितियों का नाम लिखकर भेज सकते हैं।
8889376219