बांकीमोंगरा में हुआ नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदों का शपथ ग्रहण , कांग्रेस पार्षदों ने किया शपथ का बहिष्कार ।

0
Picsart_25-03-03_08-53-15-534.jpg

बांकीमोंगरा में हुआ नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदों का शपथ ग्रहण , कांग्रेस पार्षदों ने किया शपथ का बहिष्कार ।

छत्तीसगढ़/कोरबा 2 मार्च 2025 को जिले के 4 नगरीय निकाय अन्तर्गत पाली , छुरी , बांकीमोंगरा व दीपका में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें वाणिज्य , उद्योग एवं श्रममंत्री लखनलाल देवांगन, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के मौजूदगी में अध्यक्ष सहित पार्षदों ने शपथ ली । इसी कड़ी जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा सहित पार्षदों ने भी शपथ लिया । जिसमें भाजपा, निर्दलीय व बसपा पार्षद शामिल रहे वहीं कांग्रेस पार्षदों ने शपथ ग्रहण का बहिष्कार करते हुए शपथ नहीं लिए ना ही कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।

बांकीमोंगरा में कांग्रेस पार्षदों ने किया शपथ ग्रहण बहिष्कार , कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत का फोटो नहीं लगने पर जताई नाराजगी ।

कार्यक्रम स्थल में मंत्री , विधायक सहित अतिथियों का आने से पूर्व बांकीमोंगरा पालिका क्षेत्र के कांग्रेस पार्षदों व कांग्रेस नेताओं ने कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत का बैनर पोस्टर में फोटो नहीं दिखाई देने पर जमकर नारेबाजी करते हुए शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार कर दिया । कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह कार्यक्रम प्रशासन का कार्यक्रम नहीं है , यह कार्यक्रम भाजपा पार्टी विशेष का कार्यक्रम है । नारेबाजी करते हुए कहा कि बांकीमोंगरा में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत का बैनर में फोटो गायब है कही पर ही सांसद का फोटो नजर नहीं आ रही है । कांग्रेस पार्षदों के लिए बैठने की भी व्यवस्था नहीं किया गया , कांग्रेस पार्षदों व कांग्रेजनों के साथ भेदभाव किया गया ।

मंत्री , विधायक सहित प्रशासनिक अधिकारियों के मौजूदगी में अध्यक्ष सहित अन्य पार्षदों ने लिया शपथ ।

रविवार को जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा व भाजपा , निर्दलीय एवं बहुजन समाज पार्टी के पार्षदों को कटघोरा एसडीएम रोहित सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदों को मंत्री लखन लाल देवांगन , विधायक प्रेमचंद पटेल व अन्य नेताओं ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया ।

यह शपथ ग्रहण समारोह अध्यक्ष से लेकर सभी पार्षदों के लिए कार्यक्रम था – विकास झा ।

कांग्रेस पार्षदों का शपथ ग्रहण का बहिष्कार लेकर मिडिया के सवालों को जवाब देते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा का पति विकास झा ने कहा कि यह शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन नवनिर्वाचित अध्यक्ष से लेकर सभी 30 वार्डों के पार्षदों का था , मंच के बगल वाले मंच में सभी 30 वार्डों के पार्षदों के लिए बैठने की व्यवस्था किया गया था चाहे ओ भाजपा , कांग्रेस , निर्दलीय या अन्य के लिए । यह कार्यक्रम पार्टी विशेष कार्यक्रम नहीं था , यह कार्यक्रम नगर प्रशासन का था । बैनर पोस्टर में कोरबा सांसद के फोटो नहीं लगने व सवाल पर कहां पर कि मुख्य मंच में जो बैनर लगी है ओ नगर प्रशासन की ओर से है जिसमें मंत्रियों का फोटो लगाया गया है हमारे कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल का ही फोटो नहीं है और ना ही भाजपा पार्टी का चिन्ह है । और रही बात शहर में लगे बैनर पोस्टर की तो वे कार्यकर्ताओं ने अपने ओर से लगाया है चाहते तो कांग्रेस के लोग भी अपने नेताओं का लगा सकते थें । इसमें पार्टी विशेष कि कोई बात नहीं यह कार्यक्रम सबका था ।

वहीं मंत्री लखन लाल देवांगन कहा कि कांग्रेस के पार्षदों का शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होना दुर्भाग्यजन है , यह कार्यक्रम नगर प्रशासन की ओर से था और नगर प्रशासन किसी व्यक्ति पार्टी विशेष का नहीं होती ।

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री लखन लाल देवांगन सहित अन्य हुए शामिल ।

शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग, वाणिज्य एवं श्रममंत्री लखनलाल देवांगन सहित कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल , भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा , भाजयुमो प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा , कटघोरा एसडीएम रोहित सिंह , बांकीमोंगरा नगर पालिका सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो , भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा ,  तहसीलदार , जिला प्रशासन, नगर प्रशासन, पुलिस विभाग सहित नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा , पार्षदगण एवं हजारों कि संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *