“सजग कोरबा” अभियान का असर: कटघोरा पुलिस की कार्रवाई.. बड़ी मात्रा में कच्ची महुआ शराब और महुआ लाहन जब्त।

0
IMG-20250830-WA0274.jpg

“सजग कोरबा” अभियान का असर: कटघोरा पुलिस की कार्रवाई.. बड़ी मात्रा में कच्ची महुआ शराब और महुआ लाहन जब्त

छत्तीसगढ़ /कोरबा जिले में चलाए जा रहे “सजग कोरबा” अभियान का असर अब जमीनी स्तर पर साफ नज़र आने लगा है। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने ग्राम बड़ेबांका में जागरूकता कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित की थी। इस बैठक में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष ग्रामीण शामिल हुए थे। बैठक के दौरान पुलिस द्वारा ग्रामीणों को नशे के अवैध कारोबार से दूर रहने, शराब का सेवन न करने और इसके दुष्प्रभावों के बारे में समझाइश दी गई। साथ ही, सायबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी को लेकर भी ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की गई।

जागरूकता बैठक के बाद गाँव में कच्ची महुआ शराब का कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया। कई लोगों ने डर के कारण घर में रखी शराब और महुआ लाहन को बाहर निकालकर छुपा दिया। जब ग्रामीण महिलाओं ने यह देखा तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कटघोरा थाना प्रभारी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और वहां से लगभग 20 लीटर कच्ची महुआ शराब और करीब 200 किलो महुआ लाहन जब्त किया गया। पुलिस ने मौके पर ही महुआ लाहन को नष्ट कर दिया।

थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने जागरूक ग्रामीणों को उनकी सजगता और सहयोग के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि गाँव में यदि कोई भी व्यक्ति शराब बनाने या सेवन करने की गतिविधि करता है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।

पुछापारा में दबिश, महिला गिरफ्तार

इसी कड़ी में कटघोरा पुलिस ने नगर पालिका क्षेत्र के पुछापारा इलाके में भी सर्चिंग अभियान चलाया। पुलिस ने एक महिला अनिता सारथी के घर पर दबिश दी। इस दौरान मौके से लगभग 16 लीटर कच्ची महुआ शराब और बिक्री की रकम बरामद की गई। पुलिस ने महिला अनिता सारथी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया है।

अभियान से बढ़ रही है ग्रामीणों में जागरूकता

“सजग कोरबा” अभियान के माध्यम से पुलिस लगातार गांव-गांव जाकर लोगों को नशा मुक्ति, अपराध नियंत्रण और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही है। इसका सीधा असर अब दिखाई देने लगा है, जहाँ ग्रामीण खुद अवैध गतिविधियों के खिलाफ आगे आकर पुलिस का सहयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed