बांकीमोंगरा मनोरंजन मंदिर क्लब में लंबे वर्षों से बनी है विभिन्न समस्या , पालिका अध्यक्ष से किया मांग , अध्यक्ष ने दिया आश्वासन।


बांकीमोंगरा मनोरंजन मंदिर क्लब में लंबे वर्षों से बनी है विभिन्न समस्या , पालिका अध्यक्ष से किया मांग , अध्यक्ष ने दिया आश्वासन।

छत्तीसगढ़/कोरबा नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5 मनोरंजन मंदिर क्लब में पिछले कई वर्षों से क्लब से संबंधित विभिन्न समस्या बनी हुई है , जिससे लेकर क्लब में उपस्थित समाज सेवाकों द्वारा काफी निराश हैं। लेकिन अब उनके चेहरे में खुशी नजर आया क्योंकि नवनिर्वाचित बांकीमोंगरा पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने आश्वासन दिया है कि अति शीघ्र क्लब में बनी समस्या को दुर किया जाएगा।
सोमवार को अधिवक्ता अमित सिन्हा स समाज सेवी अखिलेश सिंह ( मल्लू ) एवं वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद फणीधर कर्ष के नेतृत्व में मनोरंजन मंदिर क्लब के आसपास के युवाओं ने नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा से पुष्प गुच्छ भेंटकर सौजन्य मुलाकात करते हुए वार्ड क्रमांक 5 की समस्या व मनोरंजन मंदिर क्लब की जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण की मांग किया। जिसके बाद पालिका अध्यक्ष ने सभी समस्या को विस्तार से सुना/समझा और ज्ञापन सौंपने पहुंचे जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त दिया है कि नगर में बनी समस्या का हल जल्द किया जाएगा एवं मनोरंजन मंदिर क्लब में स्थित दुर्गा पूजा भवन की निर्माण अति शीघ्र किया जाएगा। जिसके बाद कॉलोनीवासी के चेहरे में चमक आई और पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा आभार व्यक्त।
इधर दौरान ज्ञापन सौंपने में अधिवक्ता अमित सिन्हा , समाजसेवी अखिलेश सिंह ( मल्लू ) , वार्ड क्रमांक 5 पार्षद फणीधर कर्ष सहित कॉलोनी के आसपास के युवा साथीगण उपस्थित थे।