बांकीमोंगरा के गजरा मां नवदुर्गा पूजा में 56 वर्ष बाद निकला कलशयात्रा, श्रद्धालुओं में हर्ष।

0
IMG-20250923-WA0008.jpg

बांकीमोंगरा के गजरा मां नवदुर्गा पूजा में 56 वर्ष बाद निकला कलशयात्रा, श्रद्धालुओं में हर्ष।

छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के बांकीमोंगरा गजरा नवदुर्गा पूजा व दशहरा उत्सव समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष हर्षोल्लास के साथ नवरात्रि का पर्व व उत्सव मनाया जाता है। यहां शारदीय नवरात्रि पर्व में सप्तमी के दिन मां दुर्गा विराजमान होते हैं लेकिन इस बार 2025 में लगभग 56 वर्ष बाद नव दिन के लिए मां नवदुर्गा विराजमान हुए हैं जहां भव्य कलशयात्रा के साथ पूजा अर्चना किया जा रहा है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यहां हर वर्ष विजयदशमी के दिन दशहरा उत्सव मनाया जाता है। और इस बार 3 दिन नहीं पुरे 9 दिन तक मां नवदुर्गा का पूजा अर्चना किया जा रहा है। 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र प्रारंभ से लेकर विजयदशमी तक हजारों की संख्या श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिलेगा। वहीं समितियों के द्वारा इस बार और भव्य रुप से विजयदशमी मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों – शोरों से किया जा रहा है। गजरा दशहरा उत्सव में बांकीमोंगरा सहित आसपास के व्यापारीगण , जनप्रतिनिधि व लोगों का भरपूर सहयोग प्राप्त होते हैं। 22 सितंबर से मां नवदुर्गा जी का मुर्ति स्थापित किया गया है। भव्य कलशयात्रा के साथ मां नवदुर्गा जी का पूजा अर्चना किया गया, यहां कलशयात्रा गजरा दुर्गा पंडाल से सुमेधा नदी से जुड़ें गजरा नदी से जल भरकर वापस नवदुर्गा पंडाल पहुंचकर समाप्त हुआ। आपको बता गजरा दशहरा उत्सव में बांकीमोंगरा सहित आसपास के लोग भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं।

आगे हमारे चैनल के माध्यम से विडियो में मातारानी का दर्शन कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed