बांकीमोंगरा के सिद्धीदात्री मंदिर में कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हुआ नवरात्रि का पर्व।



बांकीमोंगरा के सिद्धीदात्री मंदिर में कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हुआ नवरात्रि का पर्व।
छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र के मुख्य चौक में स्थित मां सिद्धिदात्री मंदिर में नवरात्र के पावन अवसर पर भक्तों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलते हैं, नवरात्रि में प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं मातारानी का दर्शन व पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं। मां सिद्धिदात्री मंदिर मुख्य चौक पर होने पर आकर्षक का केंद्र बना रहता है। यहां प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्र व शारदीय नवरात्रि पर्व पर भव्य कलशयात्रा निकाली जाती है साथ ही भव्य भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजित किया जाता है। इसी कड़ी में इस 2025 में शारदीय नवरात्रि पर्व पर 22 सितंबर को भव्य कलशयात्रा विभिन्न प्रकार के मातारानी व हनुमान जी , शंकर जी एवं अन्य देवी-देवताओं का वेषभूषा सहित डिजे के साथ निकाली गई। इस दौरान लगभग 2 से 3 सौ महिलाएं, युवतियां कलशयात्रा में शामिल हुए , साथ ही मंदिर समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण सहित आसपास के व्यापारीगण एवं भक्तगणों ने अपना योगदान दिये। कलशयात्रा मां सिद्धिदात्री मंदिर से निकलकर रेस्ट हाउस , शक्ति चौंक, सोमवारी बाजार, चंडी मंदिर होते हुए वापस सिद्धीदात्री मंदिर पहुंचकर समाप्त हुए। जहां मंदिर समितियों के द्वारा कलशयात्रा में शामिल भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया।

आगे हमारे चैनल के माध्यम से विडियो में मातारानी का दर्शन कराने का प्रयास करेंगे।