दीपका नगर पालिका परिषद अन्तर्गत वार्ड क्र 12 में आज 3 लाख 68 हजार रुपए का भूमि पूजन वार्ड।


दीपका नगर पालिका परिषद अन्तर्गत वार्ड क्र 12 में आज 3 लाख 68 हजार रुपए का भूमि पूजन वार्ड।
छत्तीसगढ़/कोरबा दिनांक 26/09/2025 को नगर पालिका परिषद दीपका अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 12 में 3 लाख 68 हजार रुपए का भूमिपूजन , इस दौरान वार्ड पार्षद अविनाश कुमार यादव व नगर पालिका दीपका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत , पार्षद कमलेश जयसवाल , आकाश साहू, विद्यानंद यादव, राजेंद्र साहू, मृत्युंजय चौबे , राधे श्याम, रोहित राठौर , ओम प्रजाति , भजो राम, खगेश बरेट ,अंश जयसवाल, संतोषी साहू , शिवकुमारी रजवाड़े , सोनाली यादव , शिवकुमारी शामिल हुए।