बांकीमोंगरा के कुधरीपारा दुर्गा पंडाल रेस्ट हाउस में भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन, प्रथम स्थान प्राप्त किये रेड एंगल व सुहाना, पढ़े खबर।


बांकीमोंगरा के कुधरीपारा दुर्गा पंडाल रेस्ट हाउस में भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन, प्रथम स्थान प्राप्त किये रेड एंगल व सुहाना, पढ़े खबर।

छत्तीसगढ़/कोरबा बांकीमोंगरा शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 15 मेन रोड़ स्थित सार्वजनिक नवयुवक दुर्गोत्सव समिति कुधरीपारा के द्वारा भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बांकीमोंगरा सहित कुसमुंडा , गेवरा , कोरबा , शक्ति, चांपा, पाली , पेंड्रा सहित अन्य जिलों व क्षेत्रों से प्रतिभागी भाग लिए थे। जहां सभी ने एक से एक आकर्षक झांकियों के व संदेश से संबंधित डांस प्रस्तुत किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार ग्रुप डांस रेड एंगल कोरबा आया जिन्हें नेता प्रतिपक्ष व पार्षद मधुसूदन की ओर से 5001 रुपए दिया गया। वहीं ग्रुप डांस में द्वितीय स्थान आईडल ग्रुप जिन्हें राजधानी बस स्टॉप की ओर से 2501 रुपए नगद पुरस्कार, तृतीय स्थान द बदमाश बाय जिन्हें 1101 रुपए फैशन शू मॉल की ओर दिया गया।
इसके अलावा सिंगल डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुहाना जिन्हें 2101 रुपए जय दुर्गा ज्वेलर्स बाकीमोंगरा की ओर से, द्वितीय स्थान अरुण सांडे जिन्हें गौरव आनंद शांतिनगर की ओर से 1101 रुपए व तृतीय स्थान रिया ने प्राप्त किया जिन्हें 501 रुपए नगद पुरस्कार नानू कर्ष कुधरीपारा की ओर दिया गया। साथ अन्य सांत्वना पुरस्कार सार्वजनिक नवयुवक दुर्गोत्सव समिति कुधरीपारा की ओर से दिया गया। इस कार्यक्रम में मंच संचालन अनुराग महानंद द्वारा किया गया साथ जजमेंट विदेशी व गज्जू साहु के द्वारा किया गया था।
इस दौरान समिति के सदस्यों ने सभी नगरवासियों का आभार व्यक्त किया जो इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किये और शांतिपूर्ण तरीके से यह कार्यक्रम सफल रहा। इस दौरान डांस प्रतियोगिता का आनंद लेने भारी संख्या में नगरवासी सहित आसपास लोग मौजूद रहे। वहीं समिति के सदस्यों ने बताया कि आने वाले दिनांक 1 अक्टूबर 2025 दिन बुधवार को छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक दिलीप राय जी ( दिलीप राय स्टार नाईट लोककला मंच ) का भव्य भक्तिमय जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी नगरवासियों को सादर आमंत्रित किया गया।
