दीपका में आयोजित हुआ महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जयंती कार्यक्रम।

0
IMG-20251002-WA0190.jpg

दीपका में आयोजित हुआ महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जयंती कार्यक्रम।

येछत्तीसगढ़/कोरबा राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व लालबहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दीपका द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।सर्वप्रथम गांधी उद्यान बुधवारी बाजार में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात नगर पालिका दीपका के समीप स्थित गांधी जी की प्रतिमा एवं स्व लालबहादुर शास्त्री जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूरज दास मानिकपूरी ने इस अवसर पर महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक अहिंसा के पुजारी थे तो दूसरे ने देश को जय जवान जय किसान का नारा दे कर आंदोलित किया था। देश की आजादी राष्ट्र के निर्माण में दोनों का योगदान अतुलनीय है, मानिकपुरी ने संघ की विचारधारा की आलोचना करते हुए कहा कि यह देश की एकता के लिए बाधक है। सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत ने इस अवसर पर स्वच्छता संकल्प के लिए शपथ दिलाई। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव तनवीर अहमद ,प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त महासचिव रजनीश तिवारी,सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत,ब्लॉक कांग्रेस् के अध्यक्ष दिलीप सिंह,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूरज दास मानिकपुरी,पूर्व एल्डरमेन केदार सिंह,अफजल अली,नेता प्रतिपक्ष हर्षित देवी,पार्षद इस्तेखार अली,रामजय सिंह,युवा कांग्रेस जिला महासचिव भरत मिश्रा, बालेंद सिंह,सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष तारकेश्वर मिश्रा,महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनीता तिवारी,युवा नेता खागेश बरेठ सांसद प्रतिनिधि सेट मसीह,फैयाज अंसारी ,जुनेद अख्तर,सद्दाम शेख,सिकंदर खान,दिनेश बाल्मीकि ने विशेष रूप से उपस्थित थे। सभी उपस्थित जानों ने गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम का सामूहिक गायन किया। कार्यक्रम का संचालन तनवीर अहमद और आभार प्रदर्शन दिलीप सिंह ने किया।

https://youtu.be/dltAKqC_5g4?si=QTI_iBurY1XD2MNl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed