बांकीमोंगरा में डांडिया-गरबा का रंगारंग समापन, पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने किया शुभारंभ।


बांकीमोंगरा में डांडिया-गरबा का रंगारंग समापन, पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने किया शुभारंभ।

छत्तीसगढ़ /कोरबा नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के वार्ड क्रमांक 10 रेस्ट हाउस चौपाटी के सामने डांडिया और गरबा नृत्य के रंगारंग आयोजन का भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कुमारी झा मुख्य अतिथि व भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने धार्मिक आस्था और उत्साह के साथ पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
श्रीमती सोनी कुमारी झा व विकास झा के आगमन पर आयोजकों और स्थानीय नागरिकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अध्यक्ष सहित अन्य अतिथियों, आयोजकों व बच्चों ने सर्वप्रथम माता रानी की पूजा-अर्चना की और फिर पारंपरिक रूप से डांडिया नृत्य में शामिल होकर सभी का उत्साह बढ़ाया।

नगर पालिका अध्यक्ष ने किया संबोधित।
इस मौके पर श्रीमती सोनी विकास झा ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डांडिया और गरबा नृत्य हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपरा का प्रतीक हैं।
उन्होंने कहा, “यह आयोजन न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह आपसी प्रेम, भाईचारा और एकता को भी मजबूत करता है। हमारी कोशिश है कि बांकीमोंगरा में ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतर बढ़ावा दिया जाए।” उन्होंने आयोजन समिति को सफलतापूर्वक कार्यक्रम के समापन के लिए बधाई दी और सभी नगरवासियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
श्रीमती सोनी कुमारी झा व विकास झा के संबोधन के बाद उपस्थित लोगों ने जमकर डांडिया और गरबा नृत्य का आनंद लिया, जिसके साथ ही इस वर्ष के भव्य आयोजन का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने बांकीमोंगरा युवा समिति का विशेष योगदान रहा है, यह कार्यक्रम शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रथम बार किया गया साथ ही समितियों ने बताया आने वाले वर्ष में इससे भी ओर भव्य रुप डांडिया/गरबा नृत्य का आयोजन करवाया जाएगा। इस दौरान पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा के भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा , मिडिया प्रभारी विकास सोनी शामिल हुए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य योगदान वार्ड क्रमांक 10 पार्षद प्रमोद सोना , अनुज पाठक , शिव राजपूत, नकुल पटेल , देव राजपूत , सुरज मिश्रा , संजू पटेल, बीरबहादू केसरी , शाहिद अंसारी, सत्यम आजाद,निखिल सिंगोटिया, विनय बघेल , दिलीप कुर्रे, विश्वजीत मनहर का रहा।