बांगो तान नदी से किया जा रहा अवैध रेत उत्खनन , प्रशासन मौन , सड़क हो रहे हैं ख़राब स्थानीय जनप्रतिनिधि भी चुप।


रुपेश महंत जिला ब्यूरो कोरबा बांगो तान नदी से किया जा रहा अवैध रेत उत्खनन , प्रशासन मौन , सड़क हो रहे हैं ख़राब स्थानीय जनप्रतिनिधि भी चुप।
छत्तीसगढ़ /कोरबा जिले तान नदी से खुलेआम किया जा रहा अवैध रेत खनन। प्राप्त जानकारी के अनुसार बागों थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गुरसिया में हो रहे हैं खुलेआम रेत की अवैध कारोबार, सुबह से लेकर देर रात तक धड़ल्ले के साथ बिना किसी डर के व बिना रॉयल्टी के रेत के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है जिससे गांव में जगह जगह सड़क ख़राब होकर पूरा जर्जर हो चुके है। जिससे ग्राम गुरसिया के कोरवापारा के ग्रामीणों के चलने -फिरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों के द्वारा ट्रैक्टर चालकों को बार बार समझाइश दिया जा चुका है कि अवैध रूप से रेत उत्खनन ना करें और ना ही इस मार्गं पे भारी वाहन दौड़ाये इसके बावजूद ट्रैक्टर चालक व मालिक अपने जिद पे अड़े हुए हैं। जिससे ग्रामवासी पूरी तरह से परेशान है। क्षेत्र में खनिज विभाग व स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्रवाई नहीं होने पर रेत माफियाओं का हौंसले बुलंद हैं और लगातार अवैध रूप से रेत उत्खनन किया जा रहा है।
देखें विडियो खबर