कोरबा: गेवरा खदान में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर चालक की खुद के चलती वाहन में मौत।

0
IMG-20251009-WA0027.jpg

रुपेश महंत जिला ब्यूरो कोरबा कोरबा: गेवरा खदान में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर चालक की खुद के चलती वाहन में मौत।

छत्तीसगढ़)कोरबा एसईसीएल की गेवरा परियोजना खदान में गरुण ट्रांसपोर्ट कंपनी के रोड सेल की गाड़ी के ओवर स्पीड के कारण वेस्ट एमटी चौक गेवरा में एक्सीडेंट हो गया। ड्राइवर की मौत इस हादसे में हो गई है। बताया जा रहा है कोयला परिवहन में लगे इस वाहन की रफ्तार ढलान में काफी तेज थी और जब वाहन से चालक का नियंत्रण हट गया और गाड़ी ढलान में तेजी से दौड़ने लगी तो उसने सम्भवतः अपने आप को बचाने के लिए गाड़ी से छलांग लगा दिया या फिर असंतुलित होकर खुद ही गिर पड़ा (यह अस्पष्ट है) लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी और सिर में संघातिक चोट लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया।

तेज रफ्तार दौड़ती वाहन आगे जाकर कोयला के ढेर से टकराकर थम गई। इस घटनाक्रम के घटित होते ही मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया है। मृतक चालक की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed