ब्रेकिंग न्यूज़:डॉग बाइट से सात लोग घायल – PHC लेमरू में भर्ती।
ब्रेकिंग न्यूज़:डॉग बाइट से सात लोग घायल – PHC लेमरू में भर्ती।
छत्तीसगढ़/कोरबा:- आज दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को सुबह 07:55 बजे से लेकर शाम 07:15 बजे तक कुल 7 मरीज कुत्ते के काटने (Dog Bite) के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (PHC) लेमरू में भर्ती हुए। इनमें से 6 मरीजों की हालत गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। सभी को तत्काल रेबीज वैक्सीन तथा अन्य आवश्यक इंजेक्शन और दवाइयों से उपचार प्रदान किया गया।
स्वास्थ्य केंद्र के अनुसार, एक पागल कुत्ता सुबह से ही गांव में लोगों और जानवरों पर हमला कर रहा था।
इसके कारण जामभाठा (पहाड़ी कोरवा बसाहट) एवं देवाभाठा (लेमरू) के लोग गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल पहुंचे।
सभी ग्रामीणों से अपील है कि सतर्क रहें, बच्चों को घरों से बाहर न जाने दें तथा संदिग्ध कुत्ते की जानकारी तुरंत स्थानीय प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग को दें।
NA छत्तीसगढ़ न्यूज प्रधान संपादक सुनील दास कि खास रिपोर्ट।
