खबर का असर: बांकीमोंगरा में अवैध रेत उत्खनन पर मैनिंग विभाग ने दी दबिश, रेत उत्खनन करने वालों में मचा हड़कंप।

0
IMG_20251024_090332.jpg

खबर का असर: बांकीमोंगरा में अवैध रेत उत्खनन पर मैनिंग विभाग ने दी दबिश, रेत उत्खनन करने वालों में मचा हड़कंप।

छत्तीसगढ़/कोरबा क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध रेत उत्खनन को लेकर मिल रही शिकायतों और ‘खबर का असर’ के बाद शुक्रवार सुबह मैनिंग ( खनिज ) विभाग की टीम ने बांकीमोंगरा क्षेत्र की नदियों पर अचानक दबिश दी। टीम के औचक निरीक्षण की खबर मिलते ही रेत का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया। इससे पूर्व रेत उत्खनन करने वाले वाहन चालक सतर्क होकर आज रेत उत्खनन करना बंद कर दिये। एक-दो रेत उत्खनन करने पहुंचे ट्रैक्टर चालक खनिज विभाग की टीम को देख ट्रैक्टर सहित चालक फरार हो गए। खनिज विभाग की टीम को देखते ही ट्रैक्टर चालकों ने नदी किनारे से भागना उचित समझा, जिससे खनिज विभाग कार्यवाही में नाकाम रहे।

इधर लगातार शिकायत व खबर चलने पर मैनिंग ( खनिज ) विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध उत्खनन के खिलाफ आगे कार्यवाही किया जाएगा और किसी भी सूरत में रेत के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खनिज विभाग की टीम का दबिश से अवैध रेत उत्खनन करने वालों में खलबली मच गई है।

अवैध रेत उत्खनन करने वालों में रहता है मुखबिर, सुचना मिलते ही हो जाते गायब‌।

क्षेत्र में चल रहे अवैध रेत उत्खनन को लेकर खबर या शिकायत जब मैनिग ( खनिज ) विभाग के पास पहुंचते हैं। और टीम कार्यवाही के लिए निकल पड़ते हैं तो रेत उत्खनन करने वालों में हड़कंप मच जाते हैं, विभिन्न स्थानों में रेत माफिया मुखबिर लगाकर जानकारी जुटाया जाता है कि कार्यवाही करने पहुंचे विभाग की टीम कहा पर है , जिस पर रेत उत्खनन करने वाले लोग सतर्क हो जाते हैं और कार्यवाही होने से बचते हैं।
स्थानीय निवासियों ने कहा कि एक बार ही टीम की दबिश देने से अवैध रेत उत्खनन बंद नहीं होगा, विभाग को बीच – बीच दबिश देना जरूरी है, जिससे अवैध रेत उत्खनन बंद हो सके और रेत उत्खनन करने वालों में डर हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed