भिलाईगढ़ के पूर्व विधायक व वर्तमान बलौदा बाजार भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े का प्रथम कोरबा पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत।
छत्तीसगढ़/कोरबा दिनांक 25.10.25 को पूर्व विधायक बिलाईगढ़ निवर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष बलौदा बाजार व वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा छत्तीसगढ़ डॉक्टर सनम जांगड़े का प्रथम बार कोरबा आगमन पर विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। सर्वप्रथम गुरु गद्दी पताढी धाम सीतामढ़ी चौक टी पी नगर कोरबा व सतनाम भवन मे स्वागत पश्चात भाजपा जिला कार्यालय कोरबा मे कार्यकर्ताओं के साथ औपचारिक बैठक आयोजित की गई, इस अवसर परभाजपा जिलाध्यक्ष कोरबा गोपाल मोदी, गोपाल साहू प्रभारी जिला कोरबा ,डॉक्टर राजीव सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कोरबा , सरजू अज जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा कोरबा ,संजू देवी राजपूत महापौर कोरबा,नरेंद्र देवांगन जिला महामंत्री भाजयुमो कोरबा , श्रीमती सुनीता पटले प्रदेश मंत्री अजा मोर्चा छत्तीसगढ़ , अजय विश्वकर्मा ,संजय शर्मा जिला महामंत्री भाजपा कोरबा , सतीश झा जिला मंत्री भाजपा कोरबा , श्रीमती कुंती जांगड़े, सुशील गर्ग , प्रदेश कार्य समिति अजा मोर्चा छत्तीसगढ़ उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर सर्वप्रथम सरजू अजय जिला अध्यक्ष अजा मोर्चा कोरबा ने स्वागत उद्बोधन में सनम जांगड़े जिंदाबाद के नारा लगाकर उन्होंने जोशीले अंदाज में उनका स्वागत किया तत्पश्चात गोपाल मोदी जिलाध्यक्ष भाजपा कोरबा ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर डॉक्टर सनम जांगड़े का प्रथम कोरबा नगर आगमन पर उनका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया। उसके पश्चात डॉक्टर सनम जांगड़े (प्रदेश अध्यक्ष अजा मोर्चा छत्तीसगढ़) ने अपने प्रथम कोरबा आगमन पर विभिन्न स्थानों में कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत करने पर उन्होंने सभी को धन्यवाद कहा और उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति मोर्चा को और भी मजबूत कर आने वाले चुनाव में हम अपनी सहभागिता निभाएंगे। यह संकल्पित कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम किया उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा और उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के लिए कई योजनाओं का लाभ देने का काम किया है। उन्होंने अंतिम छोर के व्यक्ति को मजबूत कर सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास के तर्ज में काम करने का काम किया है, साथ ही साथ डॉक्टर रमन सिंह के सरकार में अनुसूचित जाति वर्ग को कई प्रकार के लाभ दिया गया। जिस प्रकार से गिरौदपुरी धाम को कुतुब मीनार से भी बड़ा बनाने वह सड़क पानी बिजली की व्यवस्था करने का काम किया , वहीं विष्णु देव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन की सरकार को भी धन्यवाद कहा। जिन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो के लिए विकास कार्य कर रहे हैं इन सभी बातों को बताते हुए कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम किया और पुनः उन्होंने अपने देव तुल्य कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से बबलू डहरिया / राजेश लहरे जिला महामंत्री अजा मोर्चा कोरबा , मीना लहरे , रामचंद्र पाटले , जे के लहरे ,राजेंद्र टंडन , मनोज लहरे , नरेश टंडन, मणि शंकर पाटले, संतोष निराला , विजय मिरी , लक्ष्य चतुर्वेदी , शिवदयाल कुर्रे, राज ओगरे , प्रतिमा सोनवानी ,जे पी कोसले , सम्मेलाल पाटले, रथराल पाटले , हीरालाल अहीर , निशा भारती , चैतराम बघेल, त्रिवेंद्र पाटले , राजेंद्र राजपूत , नवीन जायसवाल, परमेश्वर, पंकज, शिव चौहान, ममता यादव , विशाल चौहान, लक्ष्मी नारायण साहू, हेमंत चौहान , गणेशाराम भारद्वाज इन सभी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा कोरबा के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मंच का सफल संचालन बबलू डहरिया द्वारा किया गया।
