बांकीमोंगरा के अरदा मोड़ में खड़ी बाइक को राखड़ लोड़ हाईवा ने रौंदा, हाईवा चालक फरार।
समार सिंह बिंझवार की रिपोर्ट बांकीमोंगरा के अरदा मोड़ में खड़ी बाइक को राखड़ लोड़ हाईवा ने रौंदा, हाईवा चालक फरार।

छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत अरदा चौक के समीप कसरेगा मार्ग जाने वाले मोड़ में एक राखड़ लोड़ हाईवा क्रमांक CG- BH 8823 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क किनारे खड़ी बाईक के ऊपर चढा़ दिया, जिससे बाईक हाईवा के नीचे फंसी।

बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के ग्राम ढ़पढ़प निवासी थान सिंह बिंझवार अपने निजी कार्य के लिए सीमेंट लेकर जा रहा था। तभी मोड़ के पास एक मछली दुकान में थार सिंह बिंझवार अपने बाईक को कसरेगा रोड़ मोड़ में सड़क किनारे खड़ा कर मछली खरीदने लगा। वहीं कसरेगा रोड़ जा रहे राखड़ लोड़ हाईवा क्रमांक CG -12 BH 8823 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए थार सिंह बिंझवार का सड़क किनारे बाईक को ले जा घसीटा और बाईक हाईवा के चक्के के नीचे जा फंसी।
बड़ी घटना टली, ग्रामीणों ने कहां भारी वाहन पर रोक लगना चाहिए।
जिस समय घटना घटी, गरीमत रहा कि थार सिंह बिंझवार बाईक में सवार नहीं था, अन्यथा बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि कसरेगा जाने वाली मार्ग पर भारी वाहन का प्रवेश निषेध है, अधिकतम 12 टन वाहनों के लिए प्रवेश दिया जाना है। इसके बावजूद भारी वाहन इस मार्ग में आवाजाही लगा रहता है।
फिलहाल ग्रामीणों द्वारा बांकीमोंगरा पुलिस को सुचना दे दी गई है। सुचना मिलते ही बांकीमोंगरा से थाना स्टाफ मौके पर पहुंचकर जांच किया जा रहा है। वहीं राखड़ लोड़ हाईवा चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।
