ब्रेकिंग न्यूज़: बांकीमोंगरा ( इंदिरानगर ) में हुआ दो बाईक आपस में जबरदस्त भीड़त , 5 लोग घायल।
ब्रेकिंग न्यूज़: बांकीमोंगरा ( इंदिरानगर ) में हुआ दो बाईक आपस में जबरदस्त भीड़त , 5 लोग घायल।
छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में आज दो बाईक आपस में जबरदस्त भीड़त हो गया। इस भीड़त में 5 युवक घायल है जिसे बांकीमोंगरा पुलिस द्वारा कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया ,जहां सभी का उपचार जारी है। इस एक्सीडेंट में 3 युवक का हालत बेहद गंभीर है, 2 को मामूली चोटें आई हैं।

एक्सीडेंट के दौरान एक बाईक में दो सवार , दुसरे बाईक में 3 लोग सवार थे। जो एक टीम घुड़देवा व एक टीम जवाली निवासी बताया जा रहा है। मोटरसाइकिल क्रमांक CG-12BQ- 4042 व CG-12AR- 4732 जो आपस में जोरदार टक्कर मारते हुए बाईक में सभी सवार युवक कुछ मीटर दुर जाकर फेकाया। दोनों मोटरसाइकिल का परखच्चे उड़ गए, फिलहाल बांकीमोंगरा पुलिस व स्थानीय राहगीरों के मदद से सभी घायलों को बाकीमोंगरा थाना के वाहन व 112 वाहन में कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। सभी घायलों का नाम खबर बनाएं जाने तक जानकारी नहीं मिल सका है।
