10 नवंबर के अंदर अंधेरे को उजाला नहीं किया, तो पार्षद व वार्डवासी बांकीमोंगरा पालिका में देंगे धरना।

0
IMG_20251105_103505.jpg

10 नवंबर के अंदर अंधेरे को उजाला नहीं किया, तो पार्षद व वार्डवासी बांकीमोंगरा पालिका में देंगे धरना।

छत्तीसगढ़/कोरबा वार्ड क्रमांक 13 कटाईनार के पार्षद अश्वनी कुमार मिश्रा ने एक बार फिर नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने साफ कह दिया है कि अगर 7 दिवसीय तक कटाईनार चौक से घुड़देवा मार्ग तक बंद पड़े लाईट सुचारू रूप से चालू नहीं हुआ तो स्वयं व वार्डवासी पालिका परिसर गेट के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसका जवाबदारी स्वयं पालिका अधिकारी रहेंगे, पार्षद अश्वनी कुमार मिश्रा के द्वारा उपरोक्त विषयांतर्गत स्ट्रीट लाईट के संबंध में पालिका में पूर्व में भी पत्र दिया गया तथा मौखिक रुप में भी बार-बार बताया गया था। परंतु आज दिनांक तक कोई कार्य नहीं हुआ। रात के समय घनघोर अँधेरा छाया रहता है, जिससे दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है, उक्त स्थिति को जानने पालिका के सीएमओ को रात के समय क्षेत्र में भ्रमण के लिए पूर्व में पत्र दिया गया था परंतु उनके द्वारा अवलोकन नहीं किया गया।
जिसके वजह एक बार फिर ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी है कि 7 दिवसीय के अंदर अंधेरे को उजाला नहीं किया गया तो 11 नवंबर को बांकीमोंगरा पालिका परिषद के बाहर पार्षद अश्वनी कुमार मिश्रा अपने वार्डवासियों के साथ धरने में बैठेंगे। फिलहाल अब देखना होगा कि पार्षद अश्वनी कुमार मिश्रा द्वारा चेतावनी व दिये ज्ञापन में क्या असर पड़ता है, या उसे भी पालिका अधिकारी दरकिनार कर धरने जैसे चेतावनी को जिम्मेदारी लेंगे।
पार्षद अश्वनी कुमार मिश्रा ने पालिका अधिकारी के ज्ञापन में
1- अरुण साव ( उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन)
2- लखन लाल देवांगन ( केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन)
3- प्रेमचंद पटेल ( विधायक कटघोरा )
4- जिलाधीश ( कोरबा )
5- एसडीएम ( कटघोरा )
6- अध्यक्ष ( नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा )
7- थाना प्रभारी ( थाना बांकीमोंगरा )
को भी प्रतिलिपि के रुप दर्शाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed