बांकीमोंगरा के जवाली रोड़ में अनियंत्रित होकर सड़क से उतरा ट्रक, उड़ाया ट्रांसफार्मर को ,चालक फरार ।
समार सिंह बिंझवार की रिपोर्ट बांकीमोंगरा के जवाली रोड़ में अनियंत्रित होकर सड़क से उतरा ट्रक, उड़ाया ट्रांसफार्मर को ,चालक फरार ।

छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत दीपका जवाली रोड़ में आज सुबह कोयला संचालन ट्रक क्रमांक सीजी-04-पीई-0958 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर को जोरदार टक्कर मार दिया , हालांकि जिस समय घटना घटी उस समय कोई व्यक्ति नहीं था अन्यथा आज बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। मौके से ट्रक चालक फरार है, स्थानीय निवासियों द्वारा थाना बांकीमोंगरा में सुचना दे दी गई। आगे बांकीमोंगरा पुलिस जांच करेंगे। ट्रक की ठोकर से ट्रांसफार्मर पुरी तरह जर्जर हो गया है।
