पार्षद अशवनी मिश्रा द्वारा घेराव कार्यक्रम परिषद् के द्वारा लिखित आश्वासन पर फिल हाल स्थगित ,नगर पालिका परिषद् बांकीमोंगरा में दिया गया था धरना की चेतावनी।
पार्षद अशवनी मिश्रा द्वारा घेराव कार्यक्रम परिषद् के द्वारा लिखित आश्वासन पर फिल हाल स्थगित ,नगर पालिका परिषद् बांकीमोंगरा में दिया गया था धरना की चेतावनी।

छत्तीसगढ़/कोरबा नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत वार्ड 13 पार्षद अशवनी मिश्रा ने लगातार राहगीरों को रात में होने वाली समस्या दुर्घटना से परेशान है, कटाईनार चौक से घुडदेवा बाजार तक सभी स्ट्रीट लाइट 07 दिवस तक नहीं बनने पर पालिका गेट के सामने धरना में बैठने तथा उक्त स्थल पर अंधेरा से होने वाले दुर्घटना पर पालिका द्वारा इलाज व क्षतिपूर्ति प्रदान करने हेतु, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था ।

जिस पर नगर पालिका परिषद् बांकीमोंगरा के मुख्य अधिकारी द्वारा आज लिखित तौर पर विगत चार दिनों के अंदर स्ट्रीट लाइट से जुड़ी कटाईनार चौक से घुरदेवा तक की समस्या से निदान करने की बात रखी जहां चार दिवस के लिए आंदोलन स्थगित किया गया है। और कहा गया है की यदि सुधार नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा ।
