युवा कांग्रेस द्वारा बाल दिवस पर बच्चों के बीच कॉपी, कलम का किया वितरण।
समार सिंह&शत्रुहन पटेल की रिपोर्ट युवा कांग्रेस द्वारा बाल दिवस पर बच्चों के बीच कॉपी, कलम का किया वितरण।
छत्तीसगढ़/कोरबा (बांकीमोंगरा ) ग्राम पंचायत अरदा जामचुआ आंगनबाड़ी में बाल दिवस मनाया गया। इस बीच कांग्रेस अरदा मंडल उपाध्यक्ष दिनेश आदिले के नेतृत्व में बच्चों के बीच कलम, कॉपी, टॉफी और बिस्किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम आदिले ने प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस बीच उन्होंने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दिए और कलम, कॉपी, टॉफी और बिस्किट का वितरण किया गया।
अरदा मंडल उपाध्यक्ष दिनेश आदिले ने कहा कि चाचा नेहरू बच्चों के प्रति उनका असीम प्यार और स्नेह हमेशा बना रहता था। वे बच्चों के विकास के लिए हमेशा चिंतित रहते थे।
इस मौके पर युवा कांग्रेस महासचिव शत्रुहन पटेल, युवा कांग्रेस कटघोरा ब्लाक उपाध्यक्ष सदबीर निर्मलकर छतकुमार श्रीवास, विकास यादव, पुरातन दास व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कुंती चौहान, सहायिका उपस्थित थे।
