ढेलवाडिह किया गया युवा कांग्रेस द्वारा चक्काजाम, जर्जर सड़क जल्द ही सुधार नहीं हुआ तो युवा कांग्रेस करेंगे उग्र आंदोलन।
समार सिंह बिंझवार कि रिपोर्ट ढेलवाडिह किया गया युवा कांग्रेस द्वारा चक्काजाम, जर्जर सड़क जल्द ही सुधार नहीं हुआ तो युवा कांग्रेस करेंगे उग्र आंदोलन।
छत्तीसगढ़/कोरबा लगातार बदहाल पड़ी सड़क सुतर्रा–कटघोरा बायपास मार्ग व्हाया ढेलवाडीह के सुधार हेतु प्रशासन को युवा कांग्रेस जिला संयोजक व उपसरपंच मुकेश सिंह उसरवर्षा द्वारा दिए गए 3 दिवस के अल्टीमेटम की अवधि पूर्ण हो जाने के बावजूद सड़क सुधार कार्य प्रारंभ न होने से आक्रोशित युवा कांग्रेस ने उक्त सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया।
उसरवर्षा ने बताया कि खराब सड़क के धूल प्रदूषण व अनियमित गति से चलते भारी वाहनों के कारण ग्रामीण व स्कूली छात्र छात्राओं पर जनहानि का खतरा बना रहता है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोरेलाल यादव का कहना है कि जनता की समस्याओं को बार-बार बताने के बावजूद कार्रवाई न होना दुर्भाग्यपूर्ण है, अल्टीमेटम के बावजूद विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्य प्रारंभ न किया जाना सरकार नाकामी को दर्शाता है। असुविधाजनक सड़क के विरोध में युवा कांग्रेस ने चक्काजाम किया तथा सरकार की उदासीनता के खिलाफ लोक निर्माण विभाग मंत्री अरुण साव का पुतला दहन कर कड़ा प्रतिरोध जताया व चेतावनी दी कि यह सिर्फ प्रतीकात्मक विरोध है, और यदि 10 दिवस के भीतर सड़क मरम्मत व सुधार कार्य की शुरुआत नहीं हुई, तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करने विवश होगी, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बांकीमोंगरा नेता प्रतिपक्ष मधूसुदन दास, श्रवण यादव, विनोद उर्रे, सांसद प्रतिनिधि रामगोपाल कंवर, विधानसभा महासचिव शत्रुघ्न पटेल, सदबीर निर्मलकर, मोहम्मद कलाम, दिनेश आदिले, बबलू मारवा, सुरेश चौहान, सौरभ श्रीवास, डब्लू साहू,आयुष यादव,प्रमोद काकरे,समीर माँझी,मोंटी सिंह,अजय देवांगन,सागर,प्रमोद चौहान व ग्रामवासी उपस्थित थे।
