कटघोरा कॉलेज की प्रियांशु राज्य स्तरीय एथलेटिक्स हेतु चयनित।

0
IMG_20251122_211907.jpg

समार सिंह बिंझवार कि रिपोर्ट कटघोरा कॉलेज की प्रियांशु राज्य स्तरीय एथलेटिक्स हेतु चयनित।

कोरबा/कटघोरा : शास. मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा की प्रियांशु कंवर (बी ० ए तृतीय सेमेस्टर )ने परिक्षेत्र स्तर एथलेटिक्स (म/पु) प्रतियोगिता जो दिनांक 20/11/25 से 21/11/25 तक शा ई वी पी जी महा. कोरबा में अयोजित थी 400 मी दौड़ और 400 मी बाधा दौड़ में प्रथम स्थान प्रlप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह बनाई राज्य स्तरीय एथलेटिक्स (पु/म) प्रतियोगता 5 से 7दिसंबर तक शा.ई.राघवेन्द्र राव शा. स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर ( छ. ग.) द्वारl आयोजित है। संस्था के प्राचार्य प्रो. मदनमोहन जोशी के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में शा. मुकुटधर पांडेय महा. कटघोरा में शैक्षिक गतिविधियों के साथ -साथ शैक्षिणेत्तर गतिविधियों में विद्यार्थियों का शानदार हिस्सेदारी हो रही है। इनके राज्य स्तरीय चयन पर प्रो. मदनमोहन जोशी प्राचार्य, गंगाप्रसाद पटेल जान भागीदारी समिति के अध्यक्ष, राजकुमारी मरकाम क्रीड़ा अधिकारी, डॉ पूनम ओझा, डॉ. प्रिंस मिश्रा , नूतन पाल कुर्रे, डॉ धरमदास टंडन,श्री तिलक राम आदित्य , श्री यशवंत जायसवाल,श्री प्रेम नारायण वर्मा श्री भुनेश्वर ,श्री शैलेन्द्र ओट्टी, श्री धर्मेंद्र, सुश्री प्रतिमा कंवर, राकेश आजाद, गंगाराम पटेल, संजय लहरे, नम्रता ,हितेश, चंद्रेश,मुकेश, डॉ कल्पना शांडिल्य, कीर्ति कुमार मरकाम, क्रान्तिकुमार दीवान, मनहरण श्याम, बालाराम साहू, कंचन देवी, विकास कुमार, देवेंद्र, महिपाल, कृष्णा, अविनाश सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed