जिला पंचायत अध्यक्ष के अतिथ्य में तुमान धान खरीदी केंद्र में पूजा- अर्चना कर शुरू की गई धान खरीदी, किसान का पुष्पमाला से किया गया स्वागत ,जटगा केंद्र में भी धान खरीदी का शुभारंभ ।

0
IMG-20251126-WA0015.jpg

सुनील दास कि रिपोर्ट जिला पंचायत अध्यक्ष के अतिथ्य में तुमान धान खरीदी केंद्र में पूजा- अर्चना कर शुरू की गई धान खरीदी, किसान का पुष्पमाला से किया गया स्वागत ,जटगा केंद्र में भी धान खरीदी का शुभारंभ ।


छत्तीसगढ़ /कोरबा प्रदेश के साथ- साथ कोरबा जिले में किसानों का महापर्व धान खरीदी तिहार 15 नवम्बर से प्रारंभ हो गया है। तुमान धान खरीदी केंद्र में भी जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समिति पदाधिकारियों व किसानों की मौजूदगी में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का विधिवत शुरुआत मंगलवार को किया गया। जहां जिपं. अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र, तौल यंत्र का पूजा- अर्चना, दीप प्रज्ज्वलित व श्रीफल तोड़कर खरीदी प्रक्रिया का शुभारंभ किया। इस दौरान धान बिक्री करने आई किसान श्रीमती जेतीबाई का पुष्प माला से स्वागत किया गया और उसके 28 क्विंटल धान की बोहनी से खरीदी शुरू की गई। साथ ही अन्य किसानों का भी आत्मीय स्वागत किया गया। इस उपलक्ष्य में जिपं. अध्यक्ष डॉ. श्री सिंह ने कहा धान खरीदी किसानों के सम्मान और उनके परिश्रम का प्रतिफल है। सरकार किसानों को सही मूल्य और बेहतर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। हम सभी संबंधित अधिकारियों और समिति के पदाधिकारियों के साथ मिलकर यह तय करेंगे कि धान खरीदी प्रक्रिया सुचारू, पारदर्शी व बिना किसी परेशानी के संपन्न हो। शासन निर्देशों के अनुरूप खरीदी केंद्रों में किसानों की सुविधा के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं जैसे तौल कांटा, बोरो की उपलब्धता, गुणवत्ता जांच, टोकन वितरण और साफ- सफाई सुनिश्चित की गई है। यह सुचारू धान खरीदी प्रक्रिया ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देगी और किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगी। इस प्रकार तुमान में धान खरीदी सीजन की शुरुआत उत्साह, अनुशासन और सुव्यवस्थित माहौल में हुई। इस अवसर पर तुमान सरपंच श्रीमती शालिनी कंवर, उपसरपंच इमरान खान, मंडी प्रभारी कमलकांत डिक्सेना, फड़ प्रभारी विवेक भारती गोस्वामी व किसानगण उपस्थित रहे।

जटगा में भी हुई धान खरीदी की शुरुआत
धान खरीदी केंद्र जटगा में भी बीते सोमवार को पसान तहसीलदार वीरेंद्र सिंह श्याम के उपस्थिति और सरपंच श्रीमती अविंदा मरकाम, जनपद सदस्य रघुराज सिंह नेताम, सरपंच प्रतिनिधि नगोई खेमराज सिंह, सरपंच घुमानीडांड के आतिथ्य में तथा केंद्र प्रभारी नारायण मरकाम, फड़ प्रभारी लखनदास महंत के मौजूदगी में पूजा- अर्चना कर ग्रामीण किसान विनय कुमार मरकाम का फूल- माला से स्वागत करते हुए व मुह मीठा कराकर उसके द्वारा लाए गए 26 क्विंटल धान की बोहनी के साथ धान खरीदी की शुरुआत की गई। इस दौरान तहसीलदार ने धान खरीदी कार्य पूरी पारदर्शिता एवं सुव्यवस्थित ढंग से होने के बारे में जानकारी उपस्थित किसानों को दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed